Jadeja replacement T20 world cup: एशिया कप के बाद अब भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप काफी अहम होने वाला है. लेकिन कप में जिस खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा खलने वाली है वह हैं जडेजा. आपको बता दें जडेजा चोटिल होने की वजह से एशिया कप के बीच से ही बाहर हो गए थे. अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए जडेजा (Jadeja Replacement) का रिप्लेसमेंट देखना होगा. जो कि काफी आसान नहीं होने वाला है.


T20 world Cup: यह खिलाड़ी हो सकते हैं जडेजा का रिप्लेसमेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहबाज अहमद- कई लोगों का मानना है कि जडेजा की जगह शाहबाज को मौका दिया जा सकता है. वह आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. हालांकि उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली थी.


क्रुणाल पंड्या- हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी जडेजा की जगह अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल  मैचों में 124 रन बनाए और 15 विकेट लिए. क्रुणाल का आईपीएल में भी काफी उमदाह प्रदर्शन रहा था.


अक्षर पटेल- आपको बता दें एशिया कप में जडेजा के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को उनकी जगह लिया गया था. इसी कारण अक्षर को टी20 मुकाबले में जगह मिल सकती है. वह बतौर ऑलराउंडर अच्छा परफोर्म करते हैं और उनके पास विकेट चटकाने की काबिलियत है.


आपको बता दें जडेजा काफी वक्त से चोट से परेशान हैं. 6 सितंबर को उनकी घुटने की सर्जरी कराई गई थी. आईपीएल के दौरान भी जडेजा चोटिल हो गए थे. उनका टीम से बाहर होना काफी नुकसानदेह है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 16 अक्टूबर से हो रही है. यह मैच इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि एशिया कप में टीम का कुछ खास परफोर्मेंस नहीं रहा था. जानकारी के लिए बता दें 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है.