Jasprit Bumrah T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार उनकी कमर में चोट है जिस वजह से वह नहीं खेल रहे हैं. बुमराह को लेकर बीच में ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि वह टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने रहेंगे. आपको जानकारी के लिए बता दें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जिस तरह की उनको चोट लगी है उसमें सर्जरी की जरूरत नहीं है.


बुमराह को लेकर जानकारी आई सामने


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है कि बुमराह को आराम की जरूरत है जो पीठ पर चोट लगने की सबसे अच्छी दवा है. फिलहाल वह नेशनल मेडिकल स्टाफ के कॉन्टेक्ट में हैं. भारतीय टीम के पूर्व हेड नितिन पटेल उनके ठीन होने पर नजर बनाए हुआ हैं. अधिकारी ने बताया कि बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं किया जा रहा है. वह ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं इस दौरान वह अपनी रिकवरी जारी रखेंगे. टीम के पास बदलाव करने के लिए 15 अक्टूबर तक का वक्त है.


इस दिक्कत से हैं परेशान


आपको बता दें भारत के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के दर्द से परेशान हैं. जिसकी वजह से उन्होंने एशिया कप भी नहीं खेला था. वह 2019 में फ्रैक्चर होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी की है. उनके दोबारा क्रिकेट खेलने को लेकर कई लोगों का मानना है कि वापसी में जल्दी की गई है. आपको बता दें बुमराह बेहतरीन बॉलर्स में शुमार होते हैं. उनके पास डेथ ओवर्स में प्रेशर बनाने की काबिलियत है.