Jay Shah: भारतीय क्रिकेट के बाद अब जय शाह ने ICC में अपनी नई पारी शुरू कर दी है. उन्होंने ICC अध्यक्ष के बतौर अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है. वह सबसे कम उम्र के ICC चेयरमैन हैं. फिलहाल जय शाह की उम्र महज 35 साल है. वह पांचवे ऐसे भारतीय बन गए हैं जो ICC को लीड करेंगे. जय शाह ऐसे वक्त में ICC के चेयरमैन बने हैं जब चैंपियंस ट्रॉफी पर विवाद चल रहा है. इस टूर्नामेंट में जो भी फैसला आएगा उसमें जय शाह अहम रोल निबाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC के चेयरमैन बने जय शाह
जय शाह साल 2019 में BCCI के चेयरमैन बने थे. वह लगभग 6 सालों तक BCCI के अध्यक्ष रहे. जय शाह साल 2021 में एशियाई क्रिकेट परिषद के चेयरमैन रह चुके हैं. अब वह बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. वह ICC के चेयरमैन बन गए हैं. जय शाह ने ग्रेग बार्कले की जगह ली है. वह लगातार दो टर्म तक इस पद रहे. जय जब गदंदी संभाल रहे हैं तो उनके कार्यकाल में पहला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी होने वाला है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्ता के पास है. ऐसे में भारत चाहता है कि उसके मैंच पाकिस्तान से बाहर हों. इसको लेकर विवाद है. 


यह भी पढ़ें: SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से रौंदा, स्टब्स- बावुमा की जोड़ी ने 12 साल पुराने रिकॉर्ड छोड़ा पीछे


क्या बोले जय शाह?
ICC के अध्यक्ष का पद संभालते हुए जय शाह ने कहा कि "मैं आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और ICC निदेशकों और सदस्यों बोर्डों के सपोर्ट और विश्वास के लिए अभारी हूं. यह खेल के लिए एक रोमांचक वक्त है क्योंकि हम एलए 28 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और दुनिया भर के फैंस के लिए क्रिकेट को ज्याद समावेशी और आकर्षक बनाने के लिए काम कर रहे हैं. हम कई फॉर्मेट के सह-अस्तित्व और औरतों के खेल के विकास में तेजी लाने की जरूरत के साथ एक अहम मोड़ पर हैं."