Kane Williamson's Reaction: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच में सिर्फ औपचारिक्ता बची है, क्योंकि पाकिस्तान का नेट रन रेट बहुत खराब है. जिसकी वजह से मेन इन ग्रीन का सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना नामुमकीन है. ऐसे में न्यूजीलैंड का पहले सेमीफइनल में सामना मेजबान भारत होगा. जिसको लेकर कीवी कप्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए टीम इंडिया खिलाफ मैच को चुनौती बताया है.        


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 विलियमसन ने कहा, "सेमीफाइनल में खेलना खास है लेकिन घरेलू टीम से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. अगर हम सेमीफाइनल में पहुंचने में खुशकिस्मत रहते हैं तो इसके लिए हम तैयार हैं".


विलियमसन ने कहा
श्रीलंका को 5 विकेट से हराने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा, “बहुत ही अच्छा प्रदर्शन. शुरुआती विकेट और बीच के ओवर में स्पिन चुनौती था. साथ ही यहां की पिच बाद में बहुत धीमी हो गई थी. खिलाड़ियों ने रन का पीछ करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमने सोचा था कि मैच के बीच में बारिश खलल डालेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम कुसल परेरा जैसे प्लेयर्स का विकेट लेने से खुश थे, क्योंकि ये खेल को हमसे दूर लेकर जा सकते थे. मैच में पांचवां और छठा स्पिनर लाना हमेशा अच्छा रहा. टूर्नामेंट में कुछ टीमें एक जैसे प्वाइंट्स के साथ समाप्त कर सकती हैं, ये हमारे हाथ में नहीं है. हम कुछ दिन की छुट्टी लेंगे, लेकिन यह नहीं पता कि आगे क्या होगा.”


क्या 400 रनों से जीत पाएंगे अफगानिस्तान?
पाकिस्तान और अफगानिस्तान अगर अपने आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करते हैं तो ही न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती है. वहीं अफगानिस्तान को नेट रन रेट से न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए अहमदाबाद खेले जाने मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 400 से ज्यादा रनों से हराना होगा.  जबकि पाकिस्तान को कोलकाता में होने वाले मैच में इंग्लैंड को कम से कम 287 रनों से शिकस्त देनी होगी.