KKR vs DC Dream 11 Prediction Match 47th: आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स होगी. केकेआर का मौजूदा सीजन में दूसरी बार डीसी से सामना होगा. श्रंयस अय्यर की टीम कोलकाता फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स पांचवें पायदान पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीज़न में आठ मैच खेले हैं, जिनमें से पाँच में जीत हासिल की है. जबकि ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने दस मैच खेलकर पांच में जीत हासिल की है. इस मौके पर हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स  ड्रीम11 टीम ( KKR vs DC Dream 11 Prediction Match 47th ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. 


 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स  ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( KKR vs DC Dream 11 Prediction Match 47th )
विकेटकीपर:
फिल साल्ट ( Philip Salt ), ऋषभ पंत ( Rishbah Pant ).
बल्लेबाज: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ( Jake Fraser MCgurk ), पृथ्वी शाव ( Prithwi Shaw ), श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ), ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs ).
ऑलराउंडर: सुनील नरेन ( Suni Naraine), अक्षर पटेल ( Axar Patel ), आंद्रे रसेल ( Andre Russell ).
गेंदबाज: कुलदीप यादव ( Kuldeep yadav ), हर्षित राणा ( Harshit Rana ). 


कप्तान: Choice 1: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ( Jake Fraser MCgurk ) | उपकप्तान: ऋषभ पंत ( Rishbah Pant ).
कप्तान: Choice 2: सुनील नरेन ( Suni Naraine) |  उपकप्तान: श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ).


कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट ( KKR vs DC Pitch Report )
ईडन गार्डन्स, कोलकाता की पिच दोनों विभागों के लिए संतुलित है. हालांकि, बल्लेबाजों को गेंदबाजों से ज्यादा एडवांटेज है, यही कारण है कि यहां पर दोनों पारियों काफी रन बनते है.  इस ग्राउंड पर उच्च स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकती है.  वहीं, 36 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि 52 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करन पसंद करते हैं. यहां का औसत स्कोर 196 रन है.


कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( KKR vs DC Dream 11 Probable Playing 11 )


कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Kolkata Knight Riders Probable Playing 11 ) 
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals Probable Playing 11 ) 
पृथ्वी शाव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम डार