KKR vs RCB Live Streaming: आज कोलकाता और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मैच होने जा रहा है. मैच को लेकर काफ एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. जानकारी के लिए बता दें आरसीबी ने अभी एक मैच खेला है जिसमें उसने बेहतरीन जीत हासिल की थी. वहीं बात करें केकेआर की तो टीम इससे पहले पंजाब किंग्स के साथ भिड़ी थी. जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन में भिड़ने वाली हैं. ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट, मैच टाइमिंग की जानकारी देंगे. इसके साथ ही केकेआर बनाम आरसीबी कंपेरिजन (KKR vs RCB) भी करेंगे. तो चलिए जानते हैं.


केकेआर बनाम आरसीबी मैच रिपोर्ट (KKR vs RCB Match Report)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता का ईडन गार्डन ग्राउंड दोनों टीमों के इस्तक़बाल के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस ग्राउंड में इससे पहले 81 मैच खेले जा चुके हैं. चिन्नास्वामी और वानखेड़े स्टेडियम के बाद दूसरा ग्राउंड है जहां 80 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं. 2019 से 2023 तक यहां कुल 9 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टी ने 4 मैच जीते हैं वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम 5 मैच जीते हैं. इस पिच को बैटिंग फ्रैंडली पिच कहा जाता है.


केकेआर बनाम आरसीबी मैच किस टाइम होगा (KKR vs RCB Match Time)


कोलकाता और आरसीबी के मैच की बात करें तो ये साढ़े सात बजे शुरू होगा. वहीं आधा घंटा पहले टॉस होगा.


केकेआर बनाम आरसीबी कंपेरिजन (KKR vs RCB Comparison)


अगर अस सीजन की बात की जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी है. वहीं दोनों टीमों ने कुल 30 मैच खेले हैं. जिसमें से 16 मैच कोलकाता ने जीते हैं वहीं 14 मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं. पिछले पांच मैचों की बात करें तो कोलकाता ने 2 मैच जीते हैं और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 3 मैच जीते हैं. ऐसे में ये साफ हो जाता है कि दोनों टीमों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने तो मिल सकता है.


केकेआर संभावित प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)


रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी,  मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन,  उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती,


आरसीबी प्लेइंग संभावित 11 (RCB Playing11)


फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (wk), आकाश दीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल.