Asia Cup 2023: BCCI एशिया कप 2023 के लिए अभी से तैयारी शुरु कर दी है.इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में दो खिलाड़ी के चयन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. विकेट कीपर केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने चोट के ऑपरेशन के बाद NCA में ट्रेनिंग कर रहे हैं. वहीं दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण 21 अगस्त को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के शिविर का हिस्सा होंगे. गौरतलब है कि एशिया कप कैंप 24-29 अगस्त तक बेंगलुरु के एनसीए में लगेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “दोनों ( राहुल और अय्यर ) कैंप में रहेंगे. भले ही केएल या श्रेयस पूरी तरह से फिट न हों, लेकिन वे टीम का अहम हिस्सा हैं. इसलिए, दोनों शिविर में शामिल होंगे”.  "राहुल और अय्यर अपनी रिकवरी प्रक्रिया के तहत शिविर में शामिल होंगे और एशिया कप के लिए मंजूरी मिलने से पहले टीम प्रबंधन उनका मूल्यांकन करेंगे".


विकेट कीपर राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर अपनी चोटों से उबर रहे हैं. जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ी IPL 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC ) फाइनल से बाहर हो गए थे. राहुल ने जून में UK में हैमस्ट्रिंग की सर्जरी कराई थी, जबकि अय्यर का अप्रैल में UK में बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर का ऑपरेशन हुआ था. दोनों खिलाड़ी एनसीए ( National cricket Academy ) में मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.


अभ्यास मैच में लेंगे भाग
अधिकारी ने कहा, “वे दोनों अच्छी प्रगति कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे. दोनों 21 अगस्त को शिविर में शामिल होंगे और बाकी टीम के साथ प्रशिक्षण लेंगे. वे अपनी फिटनेस और फॉर्म का परीक्षण करने के लिए कुछ अभ्यास मैच भी खेलेंगे.”


हाइब्रिड मॅाडल के तहत होगा मैच 
पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाला है. भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल का पालन करेगा जिसमें पाकिस्तान दो स्थानों पर चार मैचों की मेजबानी करेगा और श्रीलंका बाकी 9 मैचों की मेजबानी करेगा.


पाकिस्तान से इस दिन होगी भिड़ंत
भारत एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. इसके बाद 4 सितंबर को कैंडी में नेपाल के खिलाफ और 6 सितंबर से सुपर फोर में मैच खेलेगा. फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.