Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने सात विकटों से जीत हासिल की

Live Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2022 Score: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शारजाह के स्टेडियम से मैच खेला गया. यह बांग्लादेश का इस एशिया कप में पहला मुकाबला था. हालांकि इस से पहले अफगानिस्तान श्रीलंका के खिलाफ खेल चुकी है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बेहतरीन जीत दर्ज की है. नजीबुल्लाह ने अखीर में छक्का मारकर टीम को 7 विकटों से जिता दिया.

Live Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2022 Score: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी मुकाबला खत्म हो गया है. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की है. यह मैच शारजाह स्टेडियम में हो रहा था. आपको बता दें इस एशिया कप में बांग्लादेश का यह पहला मुकाबला था. इससे पहले अफगानिस्तान श्रीलंका के खिलाफ खेल चुकी है. जिसमें टीम ने 5 बार एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका को काफी बुरी तरह शिकस्त दी थी. जिसके बाद यह मुकाबला काफी रोचक साबित हुआ है. अफगानिस्तान ने आखिरी 4 ओवरों में एक बड़ा गैप पूरा करते हुए बांग्लादेश को 7 विकटों से हरा दिया.

नवीनतम अद्यतन

  • नजीबुल्लाह ने एक छक्का मारकर टीम को जिता दिया है. अफगानिस्तान 7 विकटों से जीत गया है.

  • 18वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 124-3

    नजीबुल्लाह (37) इब्राहिम (41)

  • नजीबुल्लाह ने लगातार 2 छक्के जड़े हैं

  • नजीबुल्लाह ने चौका जड़ दिया है

  • इब्राहिम ने चौका जड़ दिया है

  • 17वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 102-3

    नजीबुल्लाह (21) इब्राहिम (36)

  • नजीबुल्लाह ने एक और छक्का जड़ दिया है

  • नजीबुल्लाह ने छक्का जड़ा है

  • 16वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 85-3

    नजीबुल्लाह (8) इब्राहिम (34)

  • नजीबुल्लाह ने छक्का जड़ा है

  • 15वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 76-3

    नजीबुल्लाह (1) इब्राहिम (32)

  • सैफुद्दीन को नबी ने आउट एलबीडब्लू आउट कर दिया है

    13वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 62-3

  • 12वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 57-2

    नबी (7) इब्राहिम (15)

  • 11वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 54-2

    नबी (7) इब्राहिम (12)

  • 10वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 48-2

    नबी (2) इब्राहिम (11)

  • हजरातुल्लाह एलबीडब्लू आउट हो गए हैं. उन्होंने 26 गेंदों में 23 रन बनाए

  • 9वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 45-1

    हजरातुल्लाह (23) इब्राहिम (10)

  • हजरातुल्लाह ने मुस्तफिजुर की गेंद पर चौका जड़ दिया है

  • 8वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 37-1

    हजरातुल्लाह (17) इब्राहिम (8)

  • 8वां ओवर डालने मोसद्दक आए हैं

  • 7वें ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 35-1

  • हजरातुल्लाह ने तस्कीन की बॉल पर चौका जड़ दिया है

  • 7वां ओवर डालने तस्कीन आए हैं

  • 6 ओवरों की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 29-0

    हजरातुल्लाह (16) इब्राहिम (2)

  • हजरातुल्लाह ने चौका जड़ दिया है

  • पांचवे ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 19-0

    हजरातुल्लाह (6) इब्राहिम (2)

  • पांचवा ओवर करने आए शाकिब ने रहमानुल्लाह का विकेट ले लिया है.

  • चौथे ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 15-0

    हजरातुल्लाह (4) रहमानुल्लाह (11)

  • तीसरे की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 11-0

    हजरातुल्लाह (3) रहमानुल्लाह (8)

  • दूसरे ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 7-0

    हजरातुल्लाह (1) रहमानुल्लाह (6)

  • रहमानुल्लाह ने मुस्तफिजुर की बॉल पर चौका जड़ा है

  • मुस्तफिजुर बॉलिंग करने आए हैं.

  • एक ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर: 2-0

    हजरातुल्लाह (1) रहमानुल्लाह (1)

  • हजरातुल्लाह जजई और गुरबाज बैटिंग करने आए हैं..बॉलिंग शाकिब कर रहे हैं

  • 20 ओवरों की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 127-7...अफगानिस्तान के लिए 128 रनों का टारगेट

  • महेदी आउट हो रन आउट हो गए हैं.

  • महेदी ने चौका जड़ा है

  • 20वां ओवर करने ओमरजाइ आए हैं.

  • 19वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 120-6

    मोसद्दक (46) महेदी (9)

  • महेदी ने फारूकी की बॉल पर चौका जड़ा है

  • 19वां ओवर करने फारूकी आए हैं

  • 18वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 111-6

    मोसद्दक (43) महेदी (3)

  • मोसद्दक ने नवीन के बॉल पर चौका जड़ा है

  • 18वां ओवर करने नवीन आए हैं

  • 17वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 103-6

    मोसद्दक (37) महेदी (2)

  • मोसद्दक ने फारूकी की बॉल पर चौका जड़ा है

  • 16वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 95-6

    मोसद्दक (22) महेदी (0)

  • राशिद ने मोहमूदुल्लाह को आट कर दिया है. बांग्लादेश के 6 विकेट जा चुके हैं.

     

  • 15वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 87-5

    मोसद्दक (24) महमूदुल्लाह (24)

  • 15वां ओवर डालने नवीन आए हैं औप पहले बॉल पर मसद्दक ने चौका जड़ दिया है

  • 14वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 79-5

    मोसद्दक (18) महमूदुल्लाह (22)

  • 14वां ओवर डालने मुजीब आए हैं.

  • 13वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 72-5

    मोसद्दक (14) महमूदुल्लाह (19)

  • 13वां ओवर डालने राशिद आए हैं.

  • 12वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 66-5

    मोसद्दक (10) महमूदुल्लाह (17)

  • मोसद्दक ने मोहम्मद नबी की बॉल पर छक्का जड़ा दिया है

  • 12वां ओवर डालने नबा आए हैं

  • 11वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 55-5

    मोसद्दक (1) महमूदुल्लाह (15)

  • राशिद ने अफीफ हुसैन का विकेट ले लिया है. यह बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा है

  • राशिद 11वां ओवर डालने आए हैं

  • 10वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 50-4

    अफीक (12) महमूदुल्लाह (10)

     

  • महमूदुल्लाह ने नबी की बॉल पर चौका जड़ा है

  • 9वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 42-4

    अफीक (9) महमूदुल्लाह (6)

     

  • 9वां ओवर डालने नवीन आए हैं

  • 8वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 35-4

    अफीक (5) महमूदुल्लाह (4)

     

  • आठवां ओवर डालने नबी आए हैं

  • 7वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 31-4

    अफीक (3) महमूदुल्लाह (2)

  • महमूदुल्लाह बैटिंग करने आए हैं.

  • अफगानिस्तान को एक और सफलता मिली है. मुशफिकुर आउट हो गए हैं. उन्हें राशिद ने आउट किया है.

  • राशिद 7वां ओवर डालने आए हैं.

  • छठे ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 28-3

    अफीक (2) मुशफिकुर (0)

  • आफीक बैटिंग करने आए हैं.

  • मुजीब ने शाकिब को बोल्ड कर दिया है. उन्होंने 9 गेंदों पर 11 रन बनाए थे.

  • पांचवे ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 22-2

    शाकिब (9) मुशफिकुर (0)

     

  • शाकिब ने एक और चौका जड़ा है

  • नवीन की बॉल पर शाकिब ने चौका जड़ा है

  • चौथा ओवर डालने नवीन आए हैं

  • तीसरे ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 13-2

    शाकिब (0)

  • अनामुल आउट हो गए हैं उन्हें रहमान ने अपनी गेंद पर आउट किया है

  • चौथा ओवर मुजीब डालने आए हैं. पिच पर शाकिब और अनामुल बने हुए हैं.

  • तीसरे ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 10-1

    शाकिब (0) अनामुल (4)

  • तीसरे ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 10-1

    शाकिब (0) अनामुल (4)

  • फारूकी गेंदबाजी करने आए हैं. पिच पर अनामुल और शाकिब हैं

  • 2 ओवरों की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 7-1

  • नई को मुजीब ने बोल्ड कर दिया है

  • दूसरा ओवर डालने मुजीब आए हैं.

  • एक ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 5-0

  • नईम ने फारूकी की गेंद पर चौका जड़ा है.

  • अफगानिस्तान के तेज गेंदाबज फारूकी बॉलिंग कर रहे हैं.

  • बांग्लादेश की तरफ से बैटिंग करने अनामुल और मोहम्मद नईम आए हैं.

  • दोनों टीमें ग्राउंड में आ गई हैं और नेशनल एंथम हो रहा है. आपको बता दें यह मैच शारजाह में खेला जा रहा है.

  • अफगानिस्तान प्येइंग 11

    हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (डब्ल्यू), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (सी), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी

  • Bangladesh Playing 11: बांग्लादेश की प्येइंग 11 में यह क्रिकेटर शामिल

    मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (सी), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

  • बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है

  • बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है

  • अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन ग्राउंड पर मौजूद हैं.

  • कुछ ही देर में टॉस होने वाला है

  • Afg vs Ban से पहले प्रैक्टिस

    अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच साढ़े सात बजे मुकाबला होने जा रहा है. इस अफगानिस्तान टीम की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिसमें कप्तान मोहम्मद नबी और टीम प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं.

     

  • अफगानिस्तान और बांग्लादेश के आखिरी मैच

    आपको बता दें अफगानिस्तान ने इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. जिसमें टीम ने 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की थी. वहीं इसी महीने बांग्लादेश का जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मुकाबले हुए थे. जिसमें से बांग्लादेश ने केवल एक मैच जीता था.

  • Bangladesh Playing 11- इस टीम के साथ आ सकते हैं साकिब

    साकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) (c), मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) (wk), नसुम अहम (Nasum Ahmed), मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman), मुसद्देक हुसैन (Mosaddek Hossain), मोहम्मद नईम (Mohammad Naim), अनामुल हक (Anamul Haque), अफिफ हुसैन (Afif Hossain), महमूदुल्लाह (Mahmudullah), शब्बीर रहमान (Sabbir Rahman), महदी हसन (Mahedi Hasan), मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin),  तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed),  मेहदही हसन मेराज (Mehidy Hasan Miraz), इबादत हुसैन (Ebadot Hossain0, परवेज हुसैन (Parvez Hossain Emon).

  • Ban vs Afg Prediction: बांग्लादेश और अफगानिस्तान में कौन मारेगा बाजी और किसको मिलेगी शिकस्त?...क्लिक करके पढ़ें

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link