Pak Vs Afg: पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच जीता

Afg Vs Pak Live: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने सामना हुआ उस मैच को पाक ने अपने नाम कर लिया है. यह मैच भारतीय टीम के लिए बहुत अहम था. अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाती तो भारत की फाइनल में पहुचने की उम्मीदें बरकरार रहती. लेकिन अब भारत फाइनल के बाहर हो गया है.

Pak Vs Afg Live Score Update: आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला पाक ने अपने नाम कर लिया है. यह मुकाबला पाक और अफगान के अलावा भारत के लिए बहुत अहम था. क्योंकि अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता, तो भारत की उम्मीदें थोड़ी और जाग जाती. अब भारत एक तरह में फाइनल तक नहीं पहुंच पाएगा

नवीनतम अद्यतन

  • पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत हासिल की..नसीम शाह ने आखिरी गेंद पर 2 छक्के मारकर टीम को जिताया है

  • 20वां ओवर
    गेंदबाज़- फरीद
    बल्लेबाज-  नसीम (14) हसनैन (0)

    पाकिस्तान-  131-9

    पहली गेंद-  6
    दूसरी गेंद- 6
    तीसरी गेंद- 
    चौथी गेंद- 
    पांचवी गेंद-
    छठी गेंद- 

  • 19वां ओवर
    गेंदबाज़- फरीद
    बल्लेबाज-   नसीम (2)

    पाकिस्तान-  120-9

    पहली गेंद-  1
    दूसरी गेंद- Wicket (रउफ)
    तीसरी गेंद- Wide, 1
    चौथी गेंद- 6
    पांचवी गेंद- Wicket (1)
    छठी गेंद- 1

  • पाकिस्तान का विकेट गिरा. आसिफ 8 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए हैं.

  • पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका. रउफ हुए आउट

  • 18वां ओवर
    गेंदबाज़- फारूकी
    बल्लेबाज-   आसिफ (9) 

    पाकिस्तान-  109-7

    पहली गेंद-  Wicket (नवाज)
    दूसरी गेंद- 1lb
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- Wicket (खुशदिल)

  • पाकिस्तान का एक और विकेट गिरा. खुशदिल बैत टू पवेलियन

  • पाकिस्तान को छठा झटका लहगा है. मोहम्मद नवाज 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रनों की जरूरत

  • 17वां ओवर
    गेंदबाज़- रीशिद
    बल्लेबाज-   नवाज (5) आसिफ (7)

    पाकिस्तान-  105-5

    पहली गेंद- 6
    दूसरी गेंद- Wicket (शादाब खान)
    तीसरी गेंद- 6
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 0

  • शादाब खान कैच आउट हो गए हैं. उन्हें राशिद ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया है. वह 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए हैं.

  • 16वां ओवर
    गेंदबाज़- फरीद
    बल्लेबाज-  शादाब खान (30)  नवाज (4)

    पाकिस्तान-  91-4

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- Wicket (इफ्तिखार)
    चौथी गेंद- 4
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 0

  • पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. इफ्तिखार 33 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए

  • 15वां ओवर
    गेंदबाज़- राशिद
    बल्लेबाज-  शादाब खान (29) इफ्तिखार (29)

    पाकिस्तान-  85-3

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 1

  • 14वां ओवर
    गेंदबाज़- फरीद
    बल्लेबाज-  शादाब खान (28) इफ्तिखार (27)

    पाकिस्तान-  82-3

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 1

  • 13वां ओवर
    गेंदबाज़- मुजीब
    बल्लेबाज-  इफ्तिखार (25) शादाब खान (27)

    पाकिस्तान-  79-3

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 6
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 0

  • 12वां ओवर
    गेंदबाज़- नबी
    बल्लेबाज-  इफ्तिखार (24) शादाब खान (21)

    पाकिस्तान-  72-3

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 6
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 4
    छठी गेंद- 2

  • 11वां ओवर
    गेंदबाज़- ओमरजाइ
    बल्लेबाज-  इफ्तिखार (23) शादाब खान (8)

    पाकिस्तान-  58-3

    पहली गेंद- 2
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 1

  • 10वां ओवर
    गेंदबाज़- नबी
    बल्लेबाज-  इफ्तिखार (18) शादाब खान (6)

    पाकिस्तान-  52-3

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 2

  • पाकिस्तान को जीत के लिए 67 गेंदों में 83 रनों की जरूरत

  • 9वां ओवर
    गेंदबाज़- राशिद
    बल्लेबाज-  इफ्तिखार (18) शादाब खान (3)

    पाकिस्तान-  48-3

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- Wicket (रिजवान)
    पांचवी गेंद- 2
    छठी गेंद- 1

  • राशिद खान ने पाकिस्तानी गेंदबाज रिजवान को आउट कर दिया है. यह टीम के लिए बड़ी कामयाबी है.

  • 8वां ओवर
    गेंदबाज़- नबी
    बल्लेबाज-  रिजवान (19) इफ्तिखार (17)

    पाकिस्तान-  43-2

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 1

  • 7वां ओवर
    गेंदबाज़- राशिद
    बल्लेबाज-  रिजवान (17) इफ्तिखार (15)

    पाकिस्तान-  39-2

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 1

  • छठा ओवर
    गेंदबाज़- मुजीब
    बल्लेबाज-  रिजवान (15) इफ्तिखार (13)

    पाकिस्तान-  35-2

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 1lb
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 0

  • पांचवा ओवर
    गेंदबाज़- फरीद
    बल्लेबाज-  रिजवान (14) इफ्तिखार (12)

    पाकिस्तान-  32-2

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 4
    तीसरी गेंद- 3
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 4

  • चैथा ओवर
    गेंदबाज़- रहमान
    बल्लेबाज-  रिजवान (13) इफ्तिखार (1)

    पाकिस्तान-  20-2

    पहली गेंद- wicket (फखर जमान)
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 0

  • फखर जमान रन आउट हो गए हैं. पाक को यह दूसरा झटका है.

  • तीसरा ओवर
    गेंदबाज़- फारूकी
    बल्लेबाज-  रिजवान (12) फखर जमान (5)

    पाकिस्तान-  18-1

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 6
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 4

  • दूसरा ओवर
    गेंदबाज़- मुजीब
    बल्लेबाज-  रिजवान (2) फखर जमान (5)

    पाकिस्तान-  8-1

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 1

  • पहला ओवर
    गेंदबाज़- फजलहक
    बल्लेबाज-  रिजवान (1) फखर जमान (5)

    पाकिस्तान-  6-1

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद-  Wicket (बाबर आजम)
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 4
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 1

  • पाकिस्तान को लगा पहला झटका..बाबर आजम एलबीडब्लू आउट

  • बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने आए हैं..बॉलिंग फजलहक फारूकी कर रहे हैं.

  • 20वां ओवर
    गेंदबाज़- रउफ
    बल्लेबाज-   ओमरज़ाई (10) राशिद (18)

    अफगानिस्तान-  129-6

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 6
    चौथी गेंद- 4
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 0

  • 19वां ओवर
    गेंदबाज़- नसीम
    बल्लेबाज-   ओमरज़ाई (10) राशिद (8)

    अफगानिस्तान-  119-6

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 4
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 0

  • 18वां ओवर
    गेंदबाज़- हसनैन
    बल्लेबाज-   ओमरज़ाई (4) राशिद (7)

    अफगानिस्तान-  113-6

    पहली गेंद- 4
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद-  1
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 1

  • 17वां ओवर
    गेंदबाज़- रउफ
    बल्लेबाज-   ओमरज़ाई (3) राशिग (1)

    अफगानिस्तान-  105-6

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद-  Wicket (इब्राहिम)
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 1

  • अफगानिस्तान को लगा छठा झटका इब्राहिम जादरान 37 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट. उनका विकेट रउफ ने लिया है

  • 16वां ओवर
    गेंदबाज़- शादाब खान
    बल्लेबाज-  इब्राहिम (35)  ओमरज़ाई (3)

    अफगानिस्तान-  104-5

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 6
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 1

  • 15वां ओवर
    गेंदबाज़- नसीम
    बल्लेबाज-  इब्राहिम (26)  ओमरज़ाई (1)

    अफगानिस्तान-  93-5

    पहली गेंद- Wicket (मोहम्मद नबी)
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 1

  • मोहम्मद नबी आते ही बोल्ड हो गए. नसीम ने पहली गेंद पर उनका विकेट लिया है

  • 14वां ओवर
    गेंदबाज़- शादाब
    बल्लेबाज-  इब्राहिम (25)

    अफगानिस्तान-  91-4

    पहली गेंद- 2
    दूसरी गेंद- 6
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- Wicket ( नजीबुल्लाह)

  • नजीबुल्लाब जादरान 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट

  • 13वां ओवर
    गेंदबाज़- हसनैन
    बल्लेबाज-  इब्राहिम (25) नजीबुल्लाह (2)

    अफगानिस्तान-  83-3

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 0

  • 12वां ओवर
    गेंदबाज़- नवाज़
    बल्लेबाज-  इब्राहिम (23) नजीबुल्लाह ()

    अफगानिस्तान-  79-3

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- Wicket (करीम जनत)
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 0

  • पाकिस्तान को मिली एक और कामयाबी. करीम जनत 15 रन बनाकर आउट

  • 11वां ओवर
    गेंदबाज़- रउफ
    बल्लेबाज- करीम जनत (15) इब्राहिम (21)

    अफगानिस्तान-  77-2

    पहली गेंद- 4
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 0

  • 10वां ओवर
    गेंदबाज़- नवाज
    बल्लेबाज- करीम जनत (15) इब्राहिम (14)

    अफगानिस्तान-  72-2

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 4

  • 9वां ओवर
    गेंदबाज़- शादाब खान
    बल्लेबाज- करीम जनत (9) इब्राहिम (14)

    अफगानिस्तान-  64-2

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 1

  • 8वां ओवर
    गेंदबाज़- नवाज
    बल्लेबाज- करीम जनत (7) इब्राहिम (13)

    अफगानिस्तान-  61-2

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद- 4

  • 7वां ओवर
    गेंदबाज़- शादाब खान
    बल्लेबाज- करीम जनत (5) इब्राहिम (7)

    अफगानिस्तान-  53-2

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 2
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद-  1

  • छठा ओवर
    गेंदबाज़- नवाज़
    बल्लेबाज- करीम जनत (2) इब्राबहिम (5)

    अफगानिस्तान-  48-2

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 1
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 1
    छठी गेंद-  1

  • पांचवा ओवर
    गेंदबाज़- हसनैन
    बल्लेबाज- करीम जनत (0) इब्राबहिम (2)

    अफगानिस्तान-  43-2

    पहली गेंद- 1
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 4
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- Wide, Wicket (हजरातुल्लाह)
    छठी गेंद-  0

  • हजरातुल्लाह 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट हसनैन ने लिया है.

  • चौथा ओवर
    गेंदबाज़- रउफ
    बल्लेबाज- हजरातुल्लाह (17) इब्राबहिम (1)

    अफगानिस्तान-  37-1

    पहली गेंद- 4
    दूसरी गेंद- 4
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- Wicket (रहमानुल्लाह गुरबाज)
    छठी गेंद- 1

  • रहमानुल्लाह गुरबाज़ 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट रउफ ने लिया है

  • तीसरा ओवर
    गेंदबाज़- नसीम
    बल्लेबाज- हजरातुल्लाह (8) गुरबाज (17)

    अफगानिस्तान-  23- 0

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 1
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 4
    छठी गेंद- 1

  • दूसरा ओवर
    गेंदबाज़- हसनैन
    बल्लेबाज- हजरातुल्लाह (2) गुरबाज (16)

    अफगानिस्तान-  20- 0

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद-  Wide, 1
    तीसरी गेंद- NoBall, 1
    चौथी गेंद- 0
    पांचवी गेंद- 6
    छठी गेंद- 6

  • पहला ओवर
    गेंदबाज़- नसीम शाह
    बल्लेबाज- हजरातुल्लाह (1) गुरबाज (3)

    अफगानिस्तान-  4-0

    पहली गेंद- 0
    दूसरी गेंद- 0
    तीसरी गेंद- 0
    चौथी गेंद- 1
    पांचवी गेंद- 0
    छठी गेंद- 3

  • अफगानिस्तान की तरफ से बैटिंग करने हजरतुल्लाह और गुरबाज आए हैं.

  • दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए ग्राउंड पर आ गई हैं

  • शारजाह की पिच कंडीशन पाकिस्तानी बॉलर्स के हक में जा सकती है. यह पिच काफी ड्राई है और इसका फायदा पाकिस्तान के गेंदबाज उठा सकते हैंय इस पिच पर खेले गए पिछले मैच में देखा गया था कि पहले पांच ओवरों में गेंद सही से बैट पर नहीं आ रही थी.

  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है

  • एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    मोहम्मद रिजवान- 192 रन

    कुसल मेंडिस- 155

    विराट कोहली- 154

  • पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी तक 2 मैच खेल चुके हैं. जिनमें से दोनों ही पाकिस्तान ने जीते थे.

  • आपको जानकारी के लिए बता दें इंडिया के फाइनल तक बने रहने के लिए अफगानिस्तान का यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.

  • जानकारी के अनुसार अभी तक नजबीबुल्लाह जादरान ने एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 17 गेंदों में 43 रन जड़े थे और 6 छक्के मारे थे.

  • दोनों टीमों के प्लेयर्स ग्राउंड पर वॉर्मअप कर रहे हैं.

  • थोड़ी ही देर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे टॉस होगा वहीं साढ़े सात बजे मैच का आगाज हो जाएगा

  • आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें शारजाह स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं. इस मैच से भारत को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन आंकड़े क्या कहते हैं...जानें

  • पाकिस्तान का पलड़ा भारी

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तुलना करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. हालांकि टी-20 में कुछ नहीं कहा जा सकता, दूसरा यह अफगानिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल खेला है. ऐसे में उसके हल्के में लेना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ सकता है.

  • भारत के लिए जरूरी पाकिस्तान की हार

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान का यह मुकाबला भारत के लिए बहुत अहम है, क्योंकि अगर पाकिस्तान यह मुकाबला हार जाती है तो भारत की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. हालांकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए भी जीत जरूरी है.

  • शारजाह की पिच पर गेंदबाजों को मदद

    शारजाह स्टेडियम में एशिया कप 2022 के अभी तक 3 मुकाबले हुए हैं. जिनमें देखा गया है कि गेंदबाजी को मदद मिली है. यहां बल्लेबाजों के लिए बहुत कम मदद है. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनरों का किरदार अहम होता चला जाता है.

  • शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा Afg Vs Pak मैच
    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 के मुकाबले की भिड़ंत बुधवार यानी 7 सिंतबर की शाम साढ़े बजे होगी. यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और डिस्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी. 

  • अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (Afg Predicted Playing 11):
    हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्ला जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजल फारुकी.

  • पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (Pak Predicted Playing 11):
    बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रउफ.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link