Pak Vs Afg: पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच जीता
Afg Vs Pak Live: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने सामना हुआ उस मैच को पाक ने अपने नाम कर लिया है. यह मैच भारतीय टीम के लिए बहुत अहम था. अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाती तो भारत की फाइनल में पहुचने की उम्मीदें बरकरार रहती. लेकिन अब भारत फाइनल के बाहर हो गया है.
Pak Vs Afg Live Score Update: आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला पाक ने अपने नाम कर लिया है. यह मुकाबला पाक और अफगान के अलावा भारत के लिए बहुत अहम था. क्योंकि अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता, तो भारत की उम्मीदें थोड़ी और जाग जाती. अब भारत एक तरह में फाइनल तक नहीं पहुंच पाएगा
नवीनतम अद्यतन
पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत हासिल की..नसीम शाह ने आखिरी गेंद पर 2 छक्के मारकर टीम को जिताया है
20वां ओवर
गेंदबाज़- फरीद
बल्लेबाज- नसीम (14) हसनैन (0)पाकिस्तान- 131-9
पहली गेंद- 6
दूसरी गेंद- 6
तीसरी गेंद-
चौथी गेंद-
पांचवी गेंद-
छठी गेंद-19वां ओवर
गेंदबाज़- फरीद
बल्लेबाज- नसीम (2)पाकिस्तान- 120-9
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- Wicket (रउफ)
तीसरी गेंद- Wide, 1
चौथी गेंद- 6
पांचवी गेंद- Wicket (1)
छठी गेंद- 1पाकिस्तान का विकेट गिरा. आसिफ 8 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए हैं.
पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका. रउफ हुए आउट
18वां ओवर
गेंदबाज़- फारूकी
बल्लेबाज- आसिफ (9)पाकिस्तान- 109-7
पहली गेंद- Wicket (नवाज)
दूसरी गेंद- 1lb
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- Wicket (खुशदिल)पाकिस्तान का एक और विकेट गिरा. खुशदिल बैत टू पवेलियन
पाकिस्तान को छठा झटका लहगा है. मोहम्मद नवाज 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रनों की जरूरत
17वां ओवर
गेंदबाज़- रीशिद
बल्लेबाज- नवाज (5) आसिफ (7)पाकिस्तान- 105-5
पहली गेंद- 6
दूसरी गेंद- Wicket (शादाब खान)
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 0शादाब खान कैच आउट हो गए हैं. उन्हें राशिद ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया है. वह 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए हैं.
16वां ओवर
गेंदबाज़- फरीद
बल्लेबाज- शादाब खान (30) नवाज (4)पाकिस्तान- 91-4
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- Wicket (इफ्तिखार)
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. इफ्तिखार 33 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए
15वां ओवर
गेंदबाज़- राशिद
बल्लेबाज- शादाब खान (29) इफ्तिखार (29)पाकिस्तान- 85-3
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 114वां ओवर
गेंदबाज़- फरीद
बल्लेबाज- शादाब खान (28) इफ्तिखार (27)पाकिस्तान- 82-3
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 113वां ओवर
गेंदबाज़- मुजीब
बल्लेबाज- इफ्तिखार (25) शादाब खान (27)पाकिस्तान- 79-3
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 6
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 012वां ओवर
गेंदबाज़- नबी
बल्लेबाज- इफ्तिखार (24) शादाब खान (21)पाकिस्तान- 72-3
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 4
छठी गेंद- 211वां ओवर
गेंदबाज़- ओमरजाइ
बल्लेबाज- इफ्तिखार (23) शादाब खान (8)पाकिस्तान- 58-3
पहली गेंद- 2
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 110वां ओवर
गेंदबाज़- नबी
बल्लेबाज- इफ्तिखार (18) शादाब खान (6)पाकिस्तान- 52-3
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 2पाकिस्तान को जीत के लिए 67 गेंदों में 83 रनों की जरूरत
9वां ओवर
गेंदबाज़- राशिद
बल्लेबाज- इफ्तिखार (18) शादाब खान (3)पाकिस्तान- 48-3
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- Wicket (रिजवान)
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद- 1राशिद खान ने पाकिस्तानी गेंदबाज रिजवान को आउट कर दिया है. यह टीम के लिए बड़ी कामयाबी है.
8वां ओवर
गेंदबाज़- नबी
बल्लेबाज- रिजवान (19) इफ्तिखार (17)पाकिस्तान- 43-2
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 17वां ओवर
गेंदबाज़- राशिद
बल्लेबाज- रिजवान (17) इफ्तिखार (15)पाकिस्तान- 39-2
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1छठा ओवर
गेंदबाज़- मुजीब
बल्लेबाज- रिजवान (15) इफ्तिखार (13)पाकिस्तान- 35-2
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1lb
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 0पांचवा ओवर
गेंदबाज़- फरीद
बल्लेबाज- रिजवान (14) इफ्तिखार (12)पाकिस्तान- 32-2
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 3
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 4चैथा ओवर
गेंदबाज़- रहमान
बल्लेबाज- रिजवान (13) इफ्तिखार (1)पाकिस्तान- 20-2
पहली गेंद- wicket (फखर जमान)
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 0फखर जमान रन आउट हो गए हैं. पाक को यह दूसरा झटका है.
तीसरा ओवर
गेंदबाज़- फारूकी
बल्लेबाज- रिजवान (12) फखर जमान (5)पाकिस्तान- 18-1
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 4दूसरा ओवर
गेंदबाज़- मुजीब
बल्लेबाज- रिजवान (2) फखर जमान (5)पाकिस्तान- 8-1
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1पहला ओवर
गेंदबाज़- फजलहक
बल्लेबाज- रिजवान (1) फखर जमान (5)पाकिस्तान- 6-1
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- Wicket (बाबर आजम)
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1पाकिस्तान को लगा पहला झटका..बाबर आजम एलबीडब्लू आउट
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने आए हैं..बॉलिंग फजलहक फारूकी कर रहे हैं.
20वां ओवर
गेंदबाज़- रउफ
बल्लेबाज- ओमरज़ाई (10) राशिद (18)अफगानिस्तान- 129-6
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 019वां ओवर
गेंदबाज़- नसीम
बल्लेबाज- ओमरज़ाई (10) राशिद (8)अफगानिस्तान- 119-6
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 018वां ओवर
गेंदबाज़- हसनैन
बल्लेबाज- ओमरज़ाई (4) राशिद (7)अफगानिस्तान- 113-6
पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 117वां ओवर
गेंदबाज़- रउफ
बल्लेबाज- ओमरज़ाई (3) राशिग (1)अफगानिस्तान- 105-6
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- Wicket (इब्राहिम)
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1अफगानिस्तान को लगा छठा झटका इब्राहिम जादरान 37 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट. उनका विकेट रउफ ने लिया है
16वां ओवर
गेंदबाज़- शादाब खान
बल्लेबाज- इब्राहिम (35) ओमरज़ाई (3)अफगानिस्तान- 104-5
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 115वां ओवर
गेंदबाज़- नसीम
बल्लेबाज- इब्राहिम (26) ओमरज़ाई (1)अफगानिस्तान- 93-5
पहली गेंद- Wicket (मोहम्मद नबी)
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1मोहम्मद नबी आते ही बोल्ड हो गए. नसीम ने पहली गेंद पर उनका विकेट लिया है
14वां ओवर
गेंदबाज़- शादाब
बल्लेबाज- इब्राहिम (25)अफगानिस्तान- 91-4
पहली गेंद- 2
दूसरी गेंद- 6
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- Wicket ( नजीबुल्लाह)नजीबुल्लाब जादरान 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट
13वां ओवर
गेंदबाज़- हसनैन
बल्लेबाज- इब्राहिम (25) नजीबुल्लाह (2)अफगानिस्तान- 83-3
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 012वां ओवर
गेंदबाज़- नवाज़
बल्लेबाज- इब्राहिम (23) नजीबुल्लाह ()अफगानिस्तान- 79-3
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- Wicket (करीम जनत)
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0पाकिस्तान को मिली एक और कामयाबी. करीम जनत 15 रन बनाकर आउट
11वां ओवर
गेंदबाज़- रउफ
बल्लेबाज- करीम जनत (15) इब्राहिम (21)अफगानिस्तान- 77-2
पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 010वां ओवर
गेंदबाज़- नवाज
बल्लेबाज- करीम जनत (15) इब्राहिम (14)अफगानिस्तान- 72-2
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 49वां ओवर
गेंदबाज़- शादाब खान
बल्लेबाज- करीम जनत (9) इब्राहिम (14)अफगानिस्तान- 64-2
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 18वां ओवर
गेंदबाज़- नवाज
बल्लेबाज- करीम जनत (7) इब्राहिम (13)अफगानिस्तान- 61-2
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 47वां ओवर
गेंदबाज़- शादाब खान
बल्लेबाज- करीम जनत (5) इब्राहिम (7)अफगानिस्तान- 53-2
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1छठा ओवर
गेंदबाज़- नवाज़
बल्लेबाज- करीम जनत (2) इब्राबहिम (5)अफगानिस्तान- 48-2
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1पांचवा ओवर
गेंदबाज़- हसनैन
बल्लेबाज- करीम जनत (0) इब्राबहिम (2)अफगानिस्तान- 43-2
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 4
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- Wide, Wicket (हजरातुल्लाह)
छठी गेंद- 0हजरातुल्लाह 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट हसनैन ने लिया है.
चौथा ओवर
गेंदबाज़- रउफ
बल्लेबाज- हजरातुल्लाह (17) इब्राबहिम (1)अफगानिस्तान- 37-1
पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- Wicket (रहमानुल्लाह गुरबाज)
छठी गेंद- 1रहमानुल्लाह गुरबाज़ 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट रउफ ने लिया है
तीसरा ओवर
गेंदबाज़- नसीम
बल्लेबाज- हजरातुल्लाह (8) गुरबाज (17)अफगानिस्तान- 23- 0
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 4
छठी गेंद- 1दूसरा ओवर
गेंदबाज़- हसनैन
बल्लेबाज- हजरातुल्लाह (2) गुरबाज (16)अफगानिस्तान- 20- 0
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- Wide, 1
तीसरी गेंद- NoBall, 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 6
छठी गेंद- 6पहला ओवर
गेंदबाज़- नसीम शाह
बल्लेबाज- हजरातुल्लाह (1) गुरबाज (3)अफगानिस्तान- 4-0
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 3अफगानिस्तान की तरफ से बैटिंग करने हजरतुल्लाह और गुरबाज आए हैं.
दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए ग्राउंड पर आ गई हैं
शारजाह की पिच कंडीशन पाकिस्तानी बॉलर्स के हक में जा सकती है. यह पिच काफी ड्राई है और इसका फायदा पाकिस्तान के गेंदबाज उठा सकते हैंय इस पिच पर खेले गए पिछले मैच में देखा गया था कि पहले पांच ओवरों में गेंद सही से बैट पर नहीं आ रही थी.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 192 रन
कुसल मेंडिस- 155
विराट कोहली- 154
पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी तक 2 मैच खेल चुके हैं. जिनमें से दोनों ही पाकिस्तान ने जीते थे.
आपको जानकारी के लिए बता दें इंडिया के फाइनल तक बने रहने के लिए अफगानिस्तान का यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.
जानकारी के अनुसार अभी तक नजबीबुल्लाह जादरान ने एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 17 गेंदों में 43 रन जड़े थे और 6 छक्के मारे थे.
दोनों टीमों के प्लेयर्स ग्राउंड पर वॉर्मअप कर रहे हैं.
थोड़ी ही देर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे टॉस होगा वहीं साढ़े सात बजे मैच का आगाज हो जाएगा
आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें शारजाह स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं. इस मैच से भारत को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन आंकड़े क्या कहते हैं...जानें
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तुलना करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. हालांकि टी-20 में कुछ नहीं कहा जा सकता, दूसरा यह अफगानिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल खेला है. ऐसे में उसके हल्के में लेना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ सकता है.
भारत के लिए जरूरी पाकिस्तान की हार
पाकिस्तान और अफगानिस्तान का यह मुकाबला भारत के लिए बहुत अहम है, क्योंकि अगर पाकिस्तान यह मुकाबला हार जाती है तो भारत की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. हालांकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए भी जीत जरूरी है.
शारजाह की पिच पर गेंदबाजों को मदद
शारजाह स्टेडियम में एशिया कप 2022 के अभी तक 3 मुकाबले हुए हैं. जिनमें देखा गया है कि गेंदबाजी को मदद मिली है. यहां बल्लेबाजों के लिए बहुत कम मदद है. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनरों का किरदार अहम होता चला जाता है.
शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा Afg Vs Pak मैच
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 के मुकाबले की भिड़ंत बुधवार यानी 7 सिंतबर की शाम साढ़े बजे होगी. यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और डिस्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी.अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (Afg Predicted Playing 11):
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्ला जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजल फारुकी.पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (Pak Predicted Playing 11):
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रउफ.