SL Vs Bangladesh: श्रीलंका ने 2 विकटों से जीत हासिल की, बांग्लादेश एशिया कप से बाहर
Asia Cup 2022 में आज ग्रुप बी का तीसरा बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुआ. जिको श्रीलंका ने दो विकटों से अपने नाम कर लिया और बांग्लादेश एशिया कप से बाहर हो गई है.
SL Vs Bangladesh: आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. इस मैच को श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका ने दो विकटों मैच जीता है. आपको बता दें बांग्लादेश एशिया कप से बहर हो गई है. अब श्रीलंका अफगानिस्तान से भिड़ेगी. आपको बता दें श्रीलंका इस से पहले भी अफगानिस्तान से भिड़ चुकी है. जिसमें उसे हार का समना करना पड़ा था.
नवीनतम अद्यतन
कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका 2 विकटों से जीत गया है.
असिथा ने मेहदी की गेंद पर चौका जड़ दिया है. जीत के लिए तीन रनों की जरूरत
श्रीलंका को जीत के लिए 6 गेंदों में 8 रनों की जरूरत
19वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 176-8
तीक्षणा (0) असिथा (4)
करुणारत्ने 10 गेंदों में 16 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं.
करुणारत्ने ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया है..जीत के लिए 9 गेंदों में 17 रनों की जरूरत.
श्रीलंका को जीतने के लिए 12 गेंदों में 25 रनों की जरूरत
18वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 159-7
करुणारत्ने (6) तीक्षणा (0)
शनाका 33 गेंदों पर 45 रन आउट हो गए हैं. उन्हें महेदी ने आउट किया है.
श्रीलंका को जीत के लिए 18 गेंदों में 34 रनों की जरूरत
17वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 150-6
शनाका (40) करुणारत्ने (2)
16वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 141-5
शनाका (33) करुणारत्ने (1)
हसरंगा 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट तस्कीन ने लिया है.
15वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 137-5
शनाका (31) हसरंगा (1)
मेंडिस आउट हो गए हैं. उन्हें मुस्तफिजुर ने आउट किया है. मेंडिस 37 पर 60 रन बनाकर आउट हुए हैं.
श्रीलंका को जीत के लिए 35 गेंदों में 54 रनों की जरूरत
14वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 128-4
शनाका (22) मेंडिस (60)
मेंडिस ने मिराज की गेंद पर छक्का जड़ा.
14वां ओवर डालने मिराज आए हैं
13वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 117-4
शनाका (20) मेंडिस (52)
कुशल मेंडिस ने 50 रन पूरे किए
शनाका ने 13वें ओवर की 2 गेंद पर भी छक्का जड़ा
शनाका ने जड़ा छक्का
12वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 94-4
शनाका (5) मेंडिस (49)
11वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 88-4
शनाका (2) मेंडिस (45)
मेंडिस ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया है.
10वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 80-4
शनाका (1) मेंडिस (39)
10वां ओवर डालने शाकिब आए हैं.
9वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 77-4
मेंंडिस (37)
राजपक्षे आउट कैच आउट हो गए हैं. उनका विकेट तस्कीन ने लिया है.
मेंडिस ने तस्कीन की गेंद पर चौका जड़ा है.
9वां ओवर डालने तस्कीन आए हैं
8वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 71-3
मेंंडिस (32) राजपक्षे (1)
गुनातिलका आउट हो गए हैं. उनका विकेट इबादत ने लिया है. वह 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए हैं.
गुनातिल्का ने इबादत की बॉल पर चौका जड़ा है.
7वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 62-2
मेंंडिस (30) गुनातिल्का (7)
कुशल मेंडिस ने सांतवे ओवर की शुरूआत में ही एक चौका जड़ दिया है.
6 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 48-2
मेंंडिस (24)
श्रीलंका को एक और झटका लगा है. असालंका कैच आउट हो गए हैं.
बैटिंग करने असालंका आए हैं.
पाथुम निसांका आउट कैच आउट हो गए हैं. यह श्रीलंका को पहला झटका लगा है.
5वें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 44-0
निसांका (20) मेंंडिस (23)
मेंडिस ने पांचवे ओवर में लगातार 2 छक्के मारे हैं
श्रीलंका को जीत के लिए 9.88 रन रेट की जरूरत
4 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 26-0
निसांका (19) मेंंडिस (6)
निसांका ने एक और चौका जड़ा है. श्रीलंका का रन रेट 6.5
निसांका ने छक्का जड़ा
निसांका ने छक्का जड़ा
2 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 12-0
निसांका (7) मेंंडिस (5)
2 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 9-0
निसांका (6) मेंंडिस (3)
निसांका ने चौका जड़ा है.
जीत के लिए श्रीलंका को 112 गेंदों पर 118 रनों की जरूरत
दूसरा ओवर डालने तस्वीर आए हैं.
एक ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर: 2-0
कुसल मेंडिस (1) निसांका (1)
श्रीलंका की तरफ से ओपनिंग करने निसांका आए हैं. बॉलिंग मुस्तफिजुर रहमान कर रहे हैं.
20वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 183-7. श्रीलंका को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट पूरा करना होगा.
20वें ओवर में एक छक्का और 2 चौके आ चुके हैं
बांग्लादेश का रन रेट 8.9 चल रहा है
20वें ओवर की 2 गेंद पर तस्कीन अहमद ने छक्का जड़ा है
19वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 166-7
मोसद्दक (14) तस्कीन (4)
मेहदी एलबीडब्लू आउट हो गए हैं. उनका विकेट करुणारत्ने ने लिया है.
19वां ओवर डालने करुणारत्ने आए हैं.
18वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 159-6
मोसद्दक (11) मेहदी (1)
मोसद्दक ने चौका मारा है. उन्होंने यह शॉट हसरंगा की गेंद पर लगाया है.
महमूदूल्लाह कैच आउट हो गए हैं. उन्होंने 22 गंदों में 27 रन बनाए
17वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 147-5
महमूदुल्लाह (27) मोसद्दक (0)
अफीक कैच आउट हो गए हैं. उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाए.
17वें ओवर की पहली पहली गेंद पर ही अफीफ ने चौका जड़ा है.
17वां ओवर डालने मधुशंका आए हैं.
16वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 138-4
अफीफ (34) महमूदुल्लाह (24)
अफीक ने असिथा की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा है
16वां ओवर डालने असिथा आए हैं.
15वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 123-4
अफीफ (21) महमूदुल्लाह (22)
महमूदुल्लाह ने हसरंगा की गेंद पर छक्का जड़ा है
15वां ओवर डालने हसरंगा आए हैं
14वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 109-4
अफीफ (21) महमूदुल्लाह (8)
13वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 103-4
अफीफ (19) महमूदुल्लाह (4)
अफीफ ने हसरंगा की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा जिसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर छका जड़ा है. वह 10 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं
13वां ओवर करने हसरंगा आए हैं.
12वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 89-4
अफीफ (8) महमूदुल्लाह (3)
12वां ओवर डालने मधुशंका आए हैं.
11वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 88-4
अफीफ (7) महमूदुल्लाह (1)
शाकिब 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें तीक्षणा ने आउट किया है
अफीफ ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया है.
10वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 85-3
शाकिब (23) अफीफ (6)
शाकिब ने 10वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा है. बॉलिंग करुणारत्ने कर रहे हैं.
बांग्लादेश का रन रेट: 7.8
9वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 70-3
शाकिब (13) अफीफ (1)
शाकिब ने चौका जड़ा है.
8वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 63-3
शाकिब (7)
मुशफिकुर रहीम कैच आउट हो गए हैं.
आठवां ओवर डालने करुणारत्ने आए हैं.
7वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 59-2
शाकिब (6) मुशफिकुर (1)
हसरंगा ने मिराज को बोल्ड कर दिया है. वह 26 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए हैं.
6 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 55-1
मिराज (38) शाकिब (4)
मिराज ने एक र चौका जड़ा है. उन्होंने यह शॉट मधुशंका की गेंद पर मारा है.
मघुशंका पांचवा ओवर डालने आए हैं.
पांचवे ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 47-1
मिराज (30) शाकिब (3)
मिराज ने असिथा की चौथी गेंद पर चौका जड़ा है.
मिराज ने असिथा की गेंद पर छक्का जड़ा है.
पांचवा ओवर डालने असिथा आए हैं.
चौथे ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 29-1
मिराज (18) शाकिब (2)
मिराज ने तीक्षणा की गेंद पर छक्का जड़ा है.
चौथा ओवर डालने तीक्षणा आए हैं. यह उनका दूसरा ओवर है
तीसरे ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 19-1
मिराज (10) शाकिब ()
शब्बीर कैच आउट हो गए हैं. उनका विकेट असिथा ने लिया है. यह श्रीलंका को पहला झटका लगा है.
तीसरा ओवर डालने असिथा आए हैं.
दो ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 13-0
मिराज (6) शब्बीर (4)
तीक्षणा दूसरा ओवर डालने आए हैं.
एक ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर: 11-0
मिराज (3) शब्बीर (4)
पहला ओर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मदु शंका डाल रहे हैं.
बांग्लादेश की तरफ से बैटिंग करने शब्बीर और मेहदी हसन बैटिंग कर रहे हैं.
दोनों देशों का नेशनल एंथम हो रहा है.
कुछ ही देर में शुरू होने वाला है बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला
बांग्लादेश प्लेइंग 11
शब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन (सी), मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोट हुसैन
श्रीलंका प्लेइंग 11
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो
Sri Lanka Playing 11
Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Charith Asalanka, Danushka Gunathilaka, Bhanuka Rajapaksa, Wanindu Hasaranga, Dasun Shanaka(c), Chamika Karunaratne, Maheesh Theekshana, Dilshan Madushanka, Asitha Fernando
Bangladesh Playing 11
Sabbir Rahman, Mushfiqur Rahim(w), Shakib Al Hasan(c), Afif Hossain, Mahmudullah, Mosaddek Hossain, Mahedi Hasan, Taskin Ahmed, Mehidy Hasan Miraz, Mustafizur Rahman, Ebadot Hossain
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है
फिर खेलते दिखेंगे सचिन तेंदुल्कर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे, ना सिर्फ सचिन तेंदुलकर बल्कि कई दूसरे मुल्कों दिग्गज एक साथ मैदान में खेलते दिखाई देंगे.
Sachin Tendulkar फिर चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर; इस टूर्नामेंट में खेलने का किया ऐलानSL Vs Bangladesh का पुराना का रिकॉर्ड
श्रीलंका और बांग्लादेश टीम के बीच होने वाले आज के मुकाबले में क्या है प्रडिक्शन? किस टीम के जीतने की है संभावना, क्या कहता है दोनों टीमों का पुराना टी-20 रिकॉर्ड?
SL vs BAN Prediction: 12 में से 8 बार बांग्लादेश से जीत चुका है श्रीलंका, लेकिन इस बार
दोनों टीमों के पास आखिरी मौका
श्रीलंका और बांग्लादेश के पास एशिया कप 2022 में बने रहने के लिए यह आखिरी मौका है. क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच अफगानिस्तान से हार चुकी हैं. अब सुपर फोर में जाने के लिए एक-एक जीत की जरूरत होगी.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन (Bangladesh Playing Xi)
बांग्लादेश: नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन (SL Playing XI):
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, असलंका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, पथिराना, दिलशान मदुशंका