LSG vs SRH Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करने वाले हैं कमाल! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट
LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर हैदराबाद के बीच आज मैच होने वाला है. ऐसे में हम आपको एलएसजी बनाम एसआरएच ड्रीम11 टीम (LSG vs SRH Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं.
LSG vs SRH Dream11 Prediction: आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर हैदराबाद के बीच होने वाला है. भारत का ये 10वां मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. सुपर जायंट्स ने दो में से एक मैच जीता है और प्वाइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर है. टीम ने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था और शिकस्त दी थी. वहीं बात करें सनराइजर हैदराबद की तो टीम प्वाइंट्स टेबल पर सबसे निचले स्थान पर है और केवल एक मैच जीता है. ऐसे में आज हम आपको लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर हैदराबाद ड्रीम11 टीम (LSG vs SRH Dream11 Team) बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम आपको पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 की भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर हैदराबाद ड्रीम11 प्रिडिक्शन (LSG vs SRH Dream11 Prediction)
विकेट कीपर- निकोलस पूरण (Nicholas Pooran)
बैटर- मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwak), हैरी ब्रूक (Harry Brook), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
ऑलराउंडर- एडेन मारकरम (Aiden Markram), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), कायली मैयर्स (Kyle Mayers).
बॉलर्स- टी नटराजन (T Natrajan), उमरान मलिक (Umran Malik), मार्क वूड (Mark Wood).
कप्तान- उमरान मलिका
उप कप्तान- टी नटराजन
लखऊ बनाम हैदराबाद पिच रिपोर्ट (LSG vs SRH Pitch Report)
ये मैच लखनऊ के Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. इस पिच पर बैटर्स काफी अच्छा परफॉर्म कर पाते हैं. ऐसा देखा गया है कि सेकेंड हाफ में बॉलर्स काफी डोमीनेट हो जाते हैं. पूरे मैच पिच काफी बैलेंस रहती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (LSG Playing 11)
केएल राहुल (सी), वाईएस ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, केएच पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्यू डी कॉक, निकोलस पूरन (डब्ल्यूके), आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
सनराइजर हैदराबाद संभावित प्लेइंग11 (SRH Playing 11)
मयंक अग्रवाल, एचसी ब्रुक, आरए त्रिपाठी, एके मार्करम (सी), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, एच क्लासेन (डब्ल्यूके), टी नटराजन, फजलहक फारूकी, बी कुमार, उमरान मलिक