Man of the Matches in T20 World Cup Final Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की मीटर ऑन है लेकिन सबकी निगाहें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर टिकी हुई हैं.  इस बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए 20 टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी. तकरीबन एक महीने तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन इससे पहले हर टीम के खिलाड़ी खुद को साबित करने के लिए नॉकआउट मैच में स्टार बनने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि टी20 वर्ल्ड के 17 साल के इतिहस में अब तक खेले गए फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी कौन हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं.


टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ मैच जीतने वाले खिलाड़ी.....


इरफ़ान पठान-2007 ( Irfan Pathan )


टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कम स्कोर का बचाव करते हुए इरफ़ान पठान ने अपने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 16 रन खर्च कर 3 विकेट अहम विकेट चटकाए.  इरफान ने यासिर अराफात, शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक का विकेट लेकर भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया.


शाहिद अफरीदी-2009 ( Shahid Afridi )
शाहिद अफरीदी ने 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के दिन पहले बल्ले से 40 गेंदों में 54 रनों की अहम पारी खेली. इसके बाद उन्होंने गेंद से 1/20 का शानदार स्पैल डालकर पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाई और खिताब पर पहली बार कब्जा जमाया.


क्रेग किस्वेटर-2010 ( Craig Kieswetter )
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्रेग किस्वेटर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 63 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. क्रेग की इसी पारी की इंग्लैंड ने खेल के इतिहास में अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खिताब जीता.


मार्लोन सैमुअल्स-2012, 2016 ( Marlon Samuels )
ICC इवेंट के फाइनल में मैच में एक खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुनिया वर्षों तक याद रखती है, लेकिन वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स लगातार दो वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए साल 2012 और 2016 यह पुरस्कार जीता. सैमुअल्स ने 2012 में 56 गेंदों में 78 रन बनाकर वेस्टइंडीज को श्रीलंका के खिलाफ जीतवाने में अहम भूमिका निभाई.


चार साल बाद सैमुअल्स ने भारत में 2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. उन्होंने 66 गेंदों पर 85 रन बनाए और वेस्टइंडीज को चैंपियंश बनने में बड़ी भूमिका निभाई.


कुमार संगकारा-2014 ( Kumar Sangkara )
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा ने  2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों पर 52 रनों उम्दा पारी खेलकर श्रीलंका को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई.


मिचेल मार्श 2021 ( Mitchell Marsh )
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने यूएई में 2021 वर्ल्ड कप के फाइनल मे 50 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मार्श की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य को आसानी से पीछा कर लिया.


सैम कर्रन-2022 ( Sam Curran )
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. फाइनल में मैन ऑफ द मैच होने के अलावा कर्रन को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया. इस तरह से इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीते.