Marcus Stoinis Out CA Central Contract Lsit: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है. बोर्ड ने 2024-2025 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 23 खिलाड़ियों को शामिल किया है. कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पुराने खिलाड़ी के अलावा  कई चौंकाने वाले नाम भी हैं. जिसमें नाथन एलिस, मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. वहीं, बोर्ड ने टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस को झटका देते हुए कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया. फिलहाल स्टॉयनिस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर को तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं. हालांकि,बोर्ड ने फिर इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट कर दिया है. स्टॉयनिस को लखनऊ ने साल 2023 में 9.20 करोड़ रुपए की बाली लगाकर टीम के साथ जोड़ा था. इसके बाद टीम ने स्टॉयनिस को दोबारा टीम में शामिल करने के लिए रिटेन कर लिया. उन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 83 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1481 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 39 बैट्समैन को अपना शिकार बनाया है. स्टॉयनिस का आईपीएल में 15 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


स्टॉयनिस का इंटरनेशनल करियर
स्टॉयनिस का इंटरनेशनल मैचों में अब तक सफर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 70 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें स्टॉयनिस ने 27 की औसत और 95 की स्ट्राइक रेट के साथ 1487 रन बनाए हैं. इसके अलावा स्टॉनिस के नाम एक शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है. वहीं, उन्होंने गेंदबाजी में 48 बल्लेबाजों को आउट किया है.


स्टॉयनिस का टी20 इंटरनेशनल करियर भी बेहतरीन है, वो 59 मैचों में 940 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 29 विकेट भी झटके हैं.


सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में ये 23 खिलाड़ी हैं शामिल
1. एलेक्स केरी, 2. पैट कमिंस, 3. सीन एबॉट, 4. नाथन एलिस, 5. कैमरून ग्रीन, 6. जेवियर बार्टलेट, 7.  स्कॉट बोलैंड, 8.  जोश हेज़लवुड, 9. टॉड मर्फी, 10. नाथन लियोन, 11. आरोन हार्डी, 12. उस्मान ख्वाजा, 13. ट्रैविस हेड, 14. लांस मॉरिस, 15. जोश इंग्लिस,  16. मिचेल मार्श, 17. झाय रिचर्डसन,  18. ग्लेन मैक्सवेल, 19. मार्नस लाबुशेन, 20. मैट शॉर्ट, 21. स्टीव स्मिथ, 22. मिचेल स्टार्क, 23. एडम जाम्पा.