MI Vs CSK Dream 11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडयंस (MI) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 12वां मैच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीमें है. चेन्नई सुपर किंग्स आज अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी वहीं मुंबई इंडियंस का यह दूसरा मैच होगा. चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले दो मैं से एक 1 मैच जीते हुए है, वहीं मुंबई इंडियंस अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगी. 


कब और कहां देखे चेन्नई बनाम मुंबई मैच?
When and where to watch MI Vs CSK Match?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला यह मैच आज शनिवार को शाम साढ़े सात बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और जियो सिनेमा पर (Jio Cinema) देख सकते हैं. 


MI Vs CSK Pitch Report:
मुंबई बनाम चेन्नई पिच रिपोर्ट:


चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट को लेकर बात करें तो यह पिच किसी भी एक तरफ फैसले कम ही करती है. गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए यह पिच एक जैसी होने की उम्मीद है. पिछले 20 मैचों में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है. इस स्थान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 45% मैच जीते हैं, इसलिए यहां टॉस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.


MI Vs CSK Head to Head:


चेन्नई और मुंबई (CSK Vs MI) के बीच अब तक सभी मुकाबलों पर नजर डालें तो दोनों टीमें अब तक आईपीएल में 6 बार आमने सामने हुई हैं. जिनमें से 15 बार चेन्नई तो 21 बार मुंबई ने जीत हासिल की है. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 बार मैच जीते हैं. 


Mumbai Indians probable playing 11


रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर),सूर्यकुमार यादव, कैमरोन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, शम्स मुलानी/ऋतिक शौकीन, पीयुष चावला, अरशद खान और जोफरा आर्चर.


Chennai Super Kings probable playing 11


ऋतुराज गायक्वॉड, डेवन कॉन्वे, मुईन अली, अंबती रायुडु, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेट कीपर), शिवम दुबे, दीपक चहर, महीश तीक्षणा और राजवर्धन हंगरगेकर.


MI Vs CSK Dream 11 Prediction:


Wicket-Keeper: डेविन कॉन्वे
Batters: ऋतुराज गायक्वॉड, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा
All-Rounders: बेन स्टोक्स, मिचेल सेंटनर और मुईन अली.
Bowlers: अरशद खान, जोफरा अर्चर और पीयुष चावला
Captain: तिलक वर्मा
Vice-Captain: सूर्यकुमार यादव


ZEE SALAAM LIVE TV