MI vs LSG Dream 11 Prediction: IPL 2024  में 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच इकाना स्टेडियम में होगा. इस सीजन में लखनऊ सुपर जाएट्स प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. इस सीजन में लखनऊ 9 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैच जीते हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की बात की जाए, तो पांड्या की कप्तानी में टीम खराब परफॉर्मेंस से जूझ रही है. मुंबई ने अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें 3 मैच जीतने में कामयाब हुई है. इस मौके पर हम आपको  मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स ड्रीम11 टीम  ( MI vs LSG Dream 11 Prediction Match 48th ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं.


मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स ड्रीम11 टीम  (  MI vs LSG Dream 11 Prediction Match 48th )


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेटकीपर - केएल राहुल, ईशान किशन, निकोलस पूरन, 
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर -  हार्दिक पांड्या, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह,  रवि बिश्नोई गेराल्ड कोएत्जी.


कप्तान: Choice 1: केएल राहुल |  उपकप्तान:  ईशान किशन
कप्तान: Choice 2: रोहित शर्मा |   उपकप्तान:  केएल राहुल


जानें पिच रिपोर्ट 
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पर अक्सर लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है. इस स्टेडियम में दो तरह की पिच मौजूद हैं. एक काली और लाल मिट्टी की पिच है. अगर काली मिट्टी की पिच पर मैच हुआ, तो गेंदबाजों के लिए मुफीद होगा. इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी. क्योंकि इस पिच पर गेंद थोड़ा फंसकर आती है. जिससे बल्लेबाजों को बैटिंग करने में दिक्कत होती है. वहीं, अगर लाल मिट्टी की पिच पर मैच होता है तो बल्लेबाजी के लिए मुफीद है. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान) रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.