MI-W vs UP-W Dream11 Prediction: प्लेऑफ मैच में इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा; जानें टीम और पिच रिपोर्ट
MI-W vs UP-W Dream11 Prediction: आज मुंबई इंडियन्स और यूपी वॉरयर्स के बीच प्लेऑफ मैच खेला जाना है. ऐसे में हम आपको मुंबई इंडियन और यूपी वॉरियर्स ड्रीम11 टीम (MI-W vs UP-W Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
MI-W vs UP-W Dream11 Prediction: आज मुंबई इंडियन्स और यूपी वॉरियर्स के बीच प्लेऑफ मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. आपको बता दें दोनों टीमें मजबूत कंडीशन में चल रही हैं. मुंबई इंडियन ने विमेन प्रीमियर लीग में 8 में से 6 मैच जीते हैं वहीं यूपी वॉरियर्स ने 8 में से चार मैच जीते हैं. आज जो टीम जीतेगी वह फाइनल में दिल्ली कैपिटल से मुकाबला करेगा. आज हम आपको मुंबई इंडियन्स बनाम यूपी वॉरियर्स ड्रीम11 टीम (M-W vs UP-W Dream11 Team) बताने वाले हैं, इसके साथ ही आपको पिच रिपोर्ट की भी पूरी जानकारी देंग. तो चलिए जानते हैं.
मुंबई इंडियन बनाम यूपी वॉरियर्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( MI-W vs UP-W Dream11 Prediction)
विकेट कीप- यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia), एलेसा हैले (Alydda Healy).
बैटर- ताहिला मैकग्रैर् (Talila McGrathh).
ऑलराउंडर- हैले मैथ्यूज (Hayley Matthews), एनआर स्काइवर (NR Sciver), अमेलिया केर (Amelia Kerr).
बॉलर- साइका इशाक, इस्सी वॉन्ग (Issy Wong), यशसरी (Yashasri), सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone), शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail),
कप्तान- हैले मैथ्यूज
उप कप्तान- नैट स्काइवर ब्रंट
पिच रिपोर्ट (MI-W vs UP-W Pitch Report)
आपको जानकारी के लिए बता दें दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं. ये पिच बैटिंग के लिए काफी सही मानी जाती है. यहां स्कोर 160 से ऊपर जाने की उम्मीद है. पिच पर टी20 फॉर्मेट में हाईयेस्ट स्कोर 187 रहा है. वहीं सबसे कम स्कोर 112 रहा है.
मुंबई इंडियन संभावित प्लेइंग11 (Mumbai Indian Playing11)
यास्तिका भाटिया, एस इशाक, अमनजोत कौर, एच कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, एनआर साइवर, एसी केर, पी वस्त्राकर, एचवाई काजी, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग
यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग11 (UP Warriors Playing11)
के पी नवगिरे, श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, टीएम मैकग्राथ, डीबी शर्मा, यशश्री, पार्शवी चोपड़ा, एलिसा हीली (सी), एस एक्लेस्टोन, एस इस्माइल, के अंजलि सरवानी