Mohammad Shami Injured: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट की वजह से पिछले एक सालों से क्रिकेट से दूर है. उन्हें आखिरी बार विश्वकप 2023 के फाइल में गेंदबाजी करते देखा गया था. उसके बाद वह अपनी चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं लेकिन उन्हें सेलेक्टर ने बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिट होते-होते फिर से चोटिल हुए शमी 
मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि "वह अब पूरी तरह से फिट हैं, और गेंदबाजी करने में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन टीम में सेलेक्ट ना होना इस बात का संकेत हैं कि मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलना मुश्किल 
क्रिकेट सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी अपने पुराने चोट से उभर ही रहे थे कि उन्हें प्रैक्टिस के दौरान एक और चोट लग गई है, जिससे उनको फिर से गेंदबाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनका रणजी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. सूत्रों के मुताबिक शमी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. 


ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी नहीं जा सकेंगे
22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी शुरू हो रहा है. उम्मीद की जा रही थी कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं, लेकिन इस चोट ने उन सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी शमी का नाम नहीं शामिल किया गया था, लेकिन इस बात की उम्मीद थी कि वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं.