Mohammad Wasim Jr Asia Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटरका लग चुका है, जिसके बाद कप्तान बाबर आज़म की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. सच कहें तो कप्तान बाबर आज़म का मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एशिया कप के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान का दूसरा अहम गेंदबाज चोटिल हो गया है. यहां तक कि उसे अस्पताल तक ले जाना पड़ा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के खिलाफ शायद नहीं खेल पाएंगे वसीम
बता दें कि लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी पहले ही जख्मी होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चेटिल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. शाहीन अफरीदी के बाहर होने के बाद वैसे ही पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक काफी कमजोर नजर आ रहा था और अब वसीम जूनियर के चोटिल होने के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके बिना ही पाकिस्तान टीम को मैदान पर उतरना होगा. इससे भारत के जीतने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ गई है.


1 Day to go Asia Cup 2022: जानिए एशिया कप के 38 सालों का इतिहास और अगले 13 मैचों की पूरी डिटेल


MRI के लिए भेजा गया अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद वसीम जूनियर को आईसीसी एकेडमी में नेट प्रेक्टिस के दैरान पीठ में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें MRI के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है. पाकिस्तान मैनेजमेंट इसे काफी गंभीरता से ले रही है. फिलहाल, अब तक उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. हालांकि, भारत के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकती है. 


प्लेइंग-11 में जगह मिलना था तय
बात करें वसीम जूनियर के आंकड़ों की तो वे अब तक कुल 11 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट झटके हैं. उन्होंने नीदरलैंड के साथ खेले गए अपने पिछले वनडे मैच में 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. वे इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे थे, जिसके मुताबिक एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उन्हें पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में जगह मिलनी तय थी.