Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से उथल-पुथल की खबर आई है. ये खबर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और पीसीबी चयनकर्ता  मोहम्मद यूसुफ से जुड़ी हैं, जो काफी चौंकाने वाली है. यूसुफ ने इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस पद को छोड़ने का ऐलान खुद ही किया है. यूसुफ ने अपने एक्स हैंडल के जरिए इसकी जानकारी साझा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से यूसुफ ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं,  यूसुफ ने बतौर चयनकर्ता आखिरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम चुनी. इसके कुछ ही दिनों बाद  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चयनकर्ता मोहम्मद यूसुफ ने "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. 


यूसुफ ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं 'निजी कारणों' से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के रूप में अपने इस्तीफे का ऐलान करता हूं. इस अविश्वसनीय टीम की सेवा करना एक बहुत बड़ा सम्मान रहा है, और मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के डेवलेपमेंट और सफलता में योगदान देने पर फख्र है. मुझे अपने खिलाड़ियों की टैलेंट और भावना पर पूरा यकीन है, और मैं टीम को फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देता हूं."



यूसुफ का ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर 
बता दें, मार्च 2024 में पीसीबी ने  मोहम्मद यूसुफ को चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया था. इससे पहले वह पाकिस्तान अंडर-19 टीम के हेड कोच थे, जो साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं बतौर खिलाड़ी यूसुफ ने 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूप में 17,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.