NED vs SL Head To Head: नीदरलैंड या श्रीलंका, लखनऊ में कौन मारेगा बाजी? इन आंकड़ों से होगा पूरा साफ
NED vs SL Head To Head: वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला नीदरलैंड ( NED ) और श्रीलंका ( SL ) के बीच खेला जाएगा. ये मैच एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में सुबह 10:30 बजे से होगा. ऐसे हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों का रिकॅार्ड, जो आपको बताएगा कौन किस पर कितना भारी है?
NED vs SL Head To Head: ICC वनडे वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला नीदरलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. ये मैच 21 अक्टूबर को एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा. स्कॉट एडवर्ड्स की अगुआई में नीदरलैंड टीम पहले दो मुकाबले में हार का सामना किया था. हालांकि पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में बड़ा उलट फेर कर दिया. जबकि कुशल मेंडिस की कप्तानी में श्रींलका को तीनों मुकाबले में हार मिली है. इस मौके पर हम आज आपको दोनों के बीच खेले गए ODI मुकाबले के हेड-टू हेड के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
ODI में NED बनाम SL हेड-टू-हेड
टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने फीका प्रदर्शन किया है. श्रीलंका को अपने शुरुआती तीनों मुकबाले में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है. जबकि डच टीम ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को धूल चटाई है. जिसकी वजह से नीदरलैंड टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. वहीं श्रीलंका के नजरिए से ये मैच बहुत अहम है, इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगा.
बहरहाल, दोनों टीम ने वनडे मुकाबले में टोटल 5 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें श्रीलंका का पलरा ज्यादा भारी है. श्रीलंका ने नीदरलैंड पर पांचों में मैच में जीत दर्ज की है. जिसमें जिम्बाबवे में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दो मैच शामिल हैं.
World Cup में NED बनाम SL हेड-टू-हेड
वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों देशों के बीच अभी तक एक भी मैच नहीं खेले गए हैं. हालांकि, विश्व कप क्वालीफायर में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे, जिसमें श्रीलंका टीम ने फाइनल सहित दोनों मैचों में जीत हासिल की थी.
नीदरलैंड और श्रीलंका वर्ल्ड कप स्क्वाड
नीदरलैंड टीम: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, वेस्ले बर्रेसी, रयान क्लेन, शारिज़ अहमद, साकिब ज़ुल्फ़िकार.
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दिमुथ करुणारत्ने