NZ vs ENG Dream11 Prediction: इंग्लैंड टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां वो 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है.  30 अगस्त को खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की. इस जीत को इंग्लैंड बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं न्यूजीलैंड हर हाल इस मैच को जीतना चहेगी. पहले मैच का हीरो रहे ब्रायडन कार्स ने जबरदस्त बॅालिंग करते हुए 3 अहम विकेट लिए थे. जबकि डेविड मलान ने शानदार फिफ्टी जड़ा था. ये मुकबाला भारतीय समय के मुताबिक 10:PM बजो से होगा. ऐसे में आज हम आपको इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का ड्रीम11 प्रिडिक्शन (NZ vs ENG Dream11 Prediction), संभावित प्लेइंग 11 और ओल्ड ट्रेफॅार्ड मैनचेस्टर स्टेडियम का पिच रिपोर्ट बताएंगे. तो आइये जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड  बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (NZ vs ENG Dream11 Prediction)


विकेटकीपर: जोस बटलर ( Josh Buttler ), डेवोन कॉनवे ( Devon Convay )
बल्लेबाज: ग्लेन फिलिप्स ( Glen Philips ), हैरी ब्रूक ( Harry Brook )
ऑलराउंडर: डेरिल मिशेल ( Daryl Mitchel ), लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livingston ), मिचेल सैंटनर ( Mitchel Santner ), सैम कुरेन ( Sam Curran ).
गेंदबाज: आदिल राशिद ( Adil Rashid ), एडम मिल्ने ( Adam Milne ), लॉकी फर्ग्यूसन ( lockie Forguson )


विकल्प 1 ( Choice 1 ): Captain: जोस बटलर , Vice Captain: डेवोन कॉनवे ( Devon Convay )
विकल्प 2 ( Choice 2 ): Captain: मिचेल सैंटनर ( Mitchel Santner ), Vice Captain: सैम कुरेन ( Sam Curran )



इंग्लैंड  बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट (NZ vs ENG Pitch Report)
 ट्रेफॅार्ड मैनचेस्टर की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में रहता है.  लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच से कुछ मूवमेंट हासिल करने की संभावना है. हल्की हवा की वजह से गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिल सकती है. इसका मतलब यह है कि शुरूआत में बल्लेबाजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. यहां रन बनाना आसान नहीं होगा.


इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( ENG vs NZ Probable XIs )


इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11 ( England Probable Playing 11)
जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, डेविड मलान, विल जैक्स, मोइन अली, सैम कुरेन, रेहान अहमद, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद.


न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( Newzeland Probable Playing 11)
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डीजे मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, एलएच फर्ग्यूसन, टिम साउदी (सी), एडम मिल्ने.