NZ vs PAK Head To Head: आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है. ये मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 4 नवंबर को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मेन इन ग्रीन को लगातार तीन मैचों में हार का सामना कना पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. इस मैच में जीत के बाद पाक टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. वहीं कीवीज टीम सात मैचों में से 4 पर जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत अहम है, क्योंकि इसी मुकाबले से आगे की राह तय होगी. इस मौके पर हम आपको दोनों के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताने वाले हैं.     


ODI में NZ बनाम PAK हेड-टू-हेड
एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 31 सलों में कुल  115 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान का पलरा ज्यादा भारी है. पाकिस्तान ने 60 मैचों में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है. जबकि कीवीज ने 51 मुकाबलों में मेन इन ग्रीन को हराया है.  वहीं तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला और एक मैच टाई रहा.


वर्ल्ड कप में  NZ बनाम PAK आमने-सामने
एकदिवसीय वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने हुई हैं.यहां पर भी मेन इन ग्रीन ने कीवीज़ पर दबदबा बनाए रखा है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 मैचों में हराया है, जबकि न्यूजीलैंड ने 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने आखिरी बार एकदिवसीय वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को साल  2019 में हराया था.


भारत में कौन किसा पर भारी
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भारतीय सरजमीं पर सिर्फ एक मुकाबले खेले गए हैं, ये मैच में साल 1997 में खेला गया था. यहां पर न्यूजीलैंड पाकिस्तान से 1-0 से आगे है.