PAK vs AFG Dream 11 Prediction: एशियन गेम्स का दूसरा सेमीफाइनल आज; ऐसे बनाएं ड्रीम 11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
PAK vs AFG Asian Games Dream 11 Prediction: एशियन गेम्स में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
Asian Games, PAK vs AFG Dream 11 Prediction: एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा हा है. इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान ने हांगकांग पर 68 रन की शानदार जीत हासिल की थी. जबकि अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ आठ रन से जीत हासिल कर अपना दमखम दिखाया था. ये मुकाबाला हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेला जाना है. इस मौके पर हम आपको पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 डीम ( PAK vs AFG Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( Asian Games, PAK vs AFG Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर: अहमद शहजाद ( Ahmed Shahzad ).
बल्लेबाज: नूर अली जादरान ( Noor Ali Zadran ), आसिफ अली ( Asif Ali ), खुशदिल शाह ( Khushdil Shah ).
ऑलराउंडर: गुलाबदीन नायब ( Gulabdin Naib ), करीम जनात ( Karim Janat ), क़ैस अकरम ( Qais Akram ), आमेर जमाल ( Aamer Jamal ), अराफात मिन्हास ( Arafat Minhas ).
गेंदबाज: शाहनवाज दहानी ( Shahnawaz Dahani ), कैस अहमद ( Qais Ahmad ).
Choice 1: कप्तान: खुशदिल शाह ( Khushdil Shah ) | उप-कप्तान: आसिफ अली ( Asif Ali ).
Choice 2: कप्तान: गुलाबदीन नायब | उप-कप्तान: नूर अली जादरान ( Noor Ali Zadran ).
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान पिच रिपोर्ट ( PAK vs AFG Pitch Report )
पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाजों शुरुआत में मदद मिलती है, जबकि स्पिनरों के लिए भी ये पिच बहुत अनुकूल है. यहां पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( PAK vs AFG Probabale Playing 11 )
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Asian Games, Pakistan Probabale Playing 11 )
कासिम अकरम (कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, मिर्जा ताहिर बेग, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास, सुफियान मुकीम, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), खुशदिल शाह, ओमैर यूसुफ, शाहनवाज दहानी.
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Asian Games, Afghanistan Probabale Playing 11 )
सदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), अफसर जजई, नूर अली जादरान, गुलबदीन नायब (कप्तान), शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान, कैस अहमद.