Pak Vs Afg T20: पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को तीन टी-20 मैचों का पहला मुकाबला खेला. रमज़ान की वजह से मैच का आगाज़ थोड़ी देर से हुआ था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सोशल मीडिय हेंडल्स देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि टीम के लगभग सभी खिलाड़ी रमज़ान के दौरान रोजे भी रख रहे हैं और मैच भी खेल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शारजाह में खेले गए पहले टी-20 से पहले देखा गया कि पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने इफ्तार पार्टी की. उसके बाद सभी ने मिलकर मगरिब की नमाज़ भी अदा की. दोनों टीमों की एक साथ नमाज़ पढ़ते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग उनकी इस भावना की तारीफ कर रहे हैं. ना सिर्फ मैच से पहले बल्कि प्रेक्टिस सेशन के दौरान भी दोनों टीमों को नमाज़ पढ़ते हुए देखा गया है. 


IPL 2023: आईपीएल के नियमों में हुआ बदलाव, जानें बोर्ड ने क्या किए बदलाव



पीसीबी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह खिलाड़ी वहां इफ्तार कर रहे हैं. वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों को खाने के पैकेट लेते हुए और प्लेटों में खाना लेते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी जमीन पर बैठकर ही इफ्तार कर रहे हैं और अल्लाह से दुआ मांगने के बाद सभी ने रोजा इफ्तार किया.