PAK vs NEP, Asia Cup 2023: पाकिस्तान और नेपाल के बीच आज एशिया कप का पहला मैच खेला जाना है. ये नेपाल क्रिकेट टीम का डेब्यू मैच होने वाला है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीसरी बार एशिया कप का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और नेपाल क्रिकेट टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी अक्रमक अंदाज में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.


पाकिस्तान और नेपाल क्रिकेट टीम का वीडियो वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन वीडियोज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है. नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में डिफेंड करने के साथ-साथ बेहतरीन ड्राइव देखने को मिल रहे हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम कैच और विकेट कीपर रिजवान विकेट कीपिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. दोनों टीम के प्लेयर काफी एनर्जी से भरे दिखाई दे रहे हैं.



पाकिस्तान ने दी अफगानिस्तान को शिकस्त


पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान के साथ ओडीआई सीरीज खेली थी. जिसमें पाक ने 3-0 से जीत हासिल की थी. वहीं नेपाल पिछले पांच मुकाबलों में से 2 मुकाबले जीतकर आया है. यंग प्लेयर्स की इस टीम पर काफी लोगों की निगाहे हैं और इनसे ग्राउंड पर लोगों को काफी कुछ देखने की उम्मीद है.



एशिया कप ग्रुप-ए और ग्रुप-बी


एशिया कप ग्रुप-ए में इस बार भारत, पाकिस्तान और नेपाल है वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा. कुल 14 मैच होने हैं, जिसमें से 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.