PAK vs NEP Dream11 Team: आगाज मैच में इस तरह बनाएं ड्रीम 11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
PAK vs NEP Dream11 Team: आज से एशिया कप 2023 शुरू हो रहा है. आगाज मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. तो ऐसे में आज हम आपको ड्रीम 11 प्रीडिक्शन (PAK vs NEP Dream 11 Prediction ) सहित प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
PAK vs NEP Dream11 Team: एशिया कप 2023 का आगाज आज से पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है.पहला मुकाबला पाकिस्तान और पहली बार एसीसी टूर्नामेंट में खेल रहे नेपाल के बीच होगा. ये मैच दोपहर के 3 बजे मुल्तान इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पाकिस्तान इस वक्त एक दिवसीय फॉर्मेट में नंबर एक पर काबिज है. वहीं नए-नवेले नेपाल टीम में काफी युवा खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे. आज एशिया कप के आगाज में दोनों टीमों की भीड़ंत है. आज हम आपको पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच दूसरा ड्रीम11 प्रीडिक्शन (PAK vs NEP Dream 11 Prediction ), संभावित प्लेइंग 11 और मुल्तान स्टेडियम का पिच रिपोर्ट बताएंगे. तो आइये जानते हैं.
पाकिस्तान बनाम नेपाल ड्रीम11 प्रिडिक्शन (PAK vs NEP Dream11 Prediction)
विकेट कीपर- मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
बैटर- बाबर आजम (Babar Azam), इमाम-उल-हक़ (Imam-Ul-Haq), फख़र जमान ( Fakahar Zaman ), कुशल भुर्टेल (Kushal Bhurtel),
ऑलराउंडर- शादाब खान (Shadab Khan), आगा सलमान ( Agha Salman ).
बॉलर- शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), हारिस रऊफ (Haris Rauf), नसीम शाह (Naseem Shah), संदीप (Sandeep Lamichhane ).
कप्तान- बाबर आजम (Babar Azam)
उप-कप्तान- फख़र जमान ( Fakahar Zaman )
पाकिस्तान बनाम नेपाल पिच रिपोर्ट (PAK vs NEP Pitch Report)
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मेंस्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों का औसत समान रहता है, लेकिन पिछली बार इस मैदान में जून 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई थी.जिसमें मोहम्मद नवाज, शादाब खान और अकील होसैन ने तेज गेंदबाजों से ज्यादा विकेट लिए थे. आज पहले बॅालिंग करने वाले टीम को ज्यादा एडवांटेज मिल सकता है.
मुल्तान में आज ऐसा रहेगा मौसम ( PAK VS NEP Weather Report )
मुल्तान में तेज धूप देखने को मिल सकती है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है.
पाकिस्तान बनाम नेपाल संभावित प्लेइंग 11 (PAK vs NEP Playing 11)
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 (PAK Playing 11)
फख़र जमान ( Fakahar Zaman ), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान ( Mohammad Rizwan ), बाबर आजम ( Babar Azam ), इमाम-उल-हक ( Imam-Ul-Haq ), शादाब खान ( Shadab Khan ), इफ्तिखार अहमद ( Iftekhar Ahmed ), आगा सलमान ( Agha Salman ), शाहीन अफरीदी ( Saheen Sahh Afridi ), नसीम शाह ( Naseem Shah ), हारिस रऊफ ( Haris Rauf ).
नेपाल संभावित प्लेइंग 11 (Nepal Playing 11)
कुशल भुर्टेल ( Kushal Bhurtel ), भीम शर्की ( Bhim Sahrki ), कुशल मल्ला ( Kusahl Malla ), सोमपाल कामी ( Somapl Kami ), आसिफ शेख ( Asif Sheikh ), करण केसी ( Karan KC ), रोहित पौडेल ( Rohit Podel ), आरिफ शेख ( Arif Sheikh ), संदीप लामिछाने ( Sandeep Lamichhane ), ललित राजबंशी ( Lalit Rajbanshi ), गुलशन झा ( Gulshan Jha ).