PAK vs SA Dream 11 Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 26वां मुकाबला एमए चिदंबर स्टेडियम में चेन्नई में होगा. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर हबर हाल में वापसी करना चाहेगी. जबकि तेंबा बावुमा की टीम साउथ अफ्रीका अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. पाकिस्तान और कप्तान बाबर के लिए ये मुकाबला बहुत अहम है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड लगभग बराबर है. ऐसे हम आपको पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 टीम  ( PAK vs SA Dream 11 Prediction ) पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( PAK vs SA Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर:
क्विंटन डी कॉक ( Quinton De Cock ), मोहम्मद रिज़वान ( Muhammed Rizwan ).
बल्लेबाज: एडेन मार्करम ( Aiden Markram ), हेनरिक क्लासेन ( Heinreich Klassen ), बाबर आजम ( Babar Azam), सऊद शकील ( Saud Shakeel ).
ऑलराउंडर: शादाब खान ( Shadab Khan ), मार्को यान्सन ( Marco Jansen ).
गेंदबाज: केशव महाराज ( Keshav Maharaj ), तबरेज़ शम्सी ( Tabraiz Shamsi ), शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi ).


Choice 1: कप्तान: क्विंटन डी कॉक ( Quinton De Cock ), उप-कप्तान: मोहम्मद रिज़वान ( Muhammed Rizwan ).
Choice 2: कप्तान: हेनरिक क्लासेन ( Heinreich Klassen ), उप-कप्तान: शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi ).


पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पिच रिपोर्ट  ( Pakistan vs South Africa Pitch Report )
चेन्नई की पिच है स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल है, हालांकि यहां पर खेले गए पिछले दो मुकाबलों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को विकेट से काफी मदद मिली है. यहां पर अभी तक कुल 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने  17 मुकाबले में जीत दर्ज की है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.


पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 ( Pakistan vs South Africa Probable Playing 11 )


पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Pakistan Probable Playing 11 )
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ.


दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 ( South Africa Probable Playing 11 )
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेंम्बा बावुमा, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.