PAK vs NEP Match Report: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन खेल के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में नेपाल को 238 रन से शिकस्त दी. पाकिस्तान ने ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेपाल के फील्डर रहे फेल


दोनों देशों के बीच यह पहला वनडे मैच है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया. नेपाल के फील्डरों ने खराब मुजाहरा कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 ज्यादा रन बनाने का मौका दिया. बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाये जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाये.  दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी पाकिस्तान के लिये नया रिकॉर्ड है.


बाबर ने लगाया शतक


इफ्तिखार का यह पहला वनडे शतक है तो वहीं बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए. बाबर आजम ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी खेली. नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया. टार्गेट का पीछा करते हुए नेपाल ने शुरूआती दो ओवर में तीन विकेट गंवा दिए. शाहीन शाह अफरीदी ने शुरुआती ओवर में लगातार गेंदों पर कुशल भुर्तेल (8) और कप्तान रोहित पौडेल (0) को आउट किया. 


शादाब खान ने लिए चार विकेट


अगले ओवर में नसीम शाह ने आसिफ शेख (5) को चलता कर मैच पर पाकिस्तान का दबदबा बना दिया. इसके बाद आरिफ शेख (26) और सोमपाल (28) ने 78 गेंद में 59 रन की साझेदारी के साथ कुछ मेहनत की. हारिस रउफ ने इस साझेदारी को तोड़ा. इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने 31 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए. आरिफ और सोमपाल के अलावा गुलशन झा (13) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. फखर जमां ने शानदार कैच लपक कर उनकी पारी का खात्मा किया. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने चार जबकि शाहीन और रउफ ने दो-दो विकेट लिए. नसीम और मोहम्मद नवाज को एक-एक कामयाबी मिली. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सोमपाल और करण ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा नेपाल को छठे ओवर में मिला. करण की गेंद पर फखर (14) ने विकेटकीपर आसिफ को कैच दे दिया.


रिजवान नहीं लगा पाए पचासा


अगले ओवर में पौडेल के सटीक थ्रो पर इमाम उल हक (5) रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभलकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया. पाकिस्तान की सबसे भरोसेमंद जोड़ी क्रीज पर थी और 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था. रिजवान ने ललित राजबंशी और संदीप लामिछाने के खिलाफ चौके के साथ हाथ खोला तो वहीं बाबर ने भी लामिछाने की गेंद पर चार रन बटोरे. बाबर ने दीपेंद्र सिंह ऐरी पर चौका लगाकर 22वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. रिजवान ने 24वें ओवर में लामिछाने के खिलाफ चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर रन आउट होने से वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. उन्होंने 50 गेंद की पारी में छह चौके लगाए. रिजवान और बाबर ने 106 गेंद में 86 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके लामिछाने ने आगा सलमान (पांच) को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया.


38वें ओवर में पाक ने बनाए 200 रन


इफ्तिखार ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर सोमपाल कामी के खिलाफ पारी का पहला छक्का लगाया, इसी ओवर में बाबर ने भी चौका जड़ा. लामिछाने के खिलाफ इफ्तिखार के 38वें ओवर में लगाये चौके से पाकिस्तान के 200 रन पूरे हुए. बाबर ने 42 वें ओवर में  दीपेंद्र की गेंद पर दो रन लेकर एकदिवसीय में अपना 19वां शतक पूरा किया. इसी ओवर में इफ्तिखार ने भी अपना 43 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. बाबर ने गुलशन झा के खिलाफ तो वहीं इफ्तिखार ने दीपेंद्र के खिलाफ छक्के जड़े जिससे टीम ने 44वें ओवर में 250 रन के आंकड़े को पार किया. पाकिस्तानी कप्तान ने 45वें ओवर में सोमपाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. 


बाबर ने बनाए 150 से ज्यादा रन


टीम ने इस ओवर में 20 रन बटोरे. उन्होंने अगले ओवर में लामिछाने के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाए. इस बीच इफ्तिखार ने अपने एग्रेसिव रुख को बनाए रखते हुए सोमपाल के खिलाफ 48वें ओवर में छक्का और चौका लगाया तो वहीं बाबर ने एक रन लेकर 129 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए. इफ्तिखार ने 49वें ओवर में करण के खिलाफ चौका, छक्का और फिर चौका लगा कर वनडे करियर का अपना पहला शतक महज 67 गेंद में पूरा किया. बाबर आखिरी ओवर में सोमपाल की गेंद पर कैच आउट हुए लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी के 10 ओवरों में 129 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया.