PAK vs AUS: पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ‘अपेंडिक्स’ दर्द की वजह से हुई सर्जरी के वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लास्ट दो मैच से बाहर हो गए. उनकी जगह मोहम्मद नवाज जल्द ही आस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोमान अली इस तरह दो दिन के अंदर पाकिस्तानी टीम से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. अली पिछले हफ्ते पर्थ में पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 360 रन से हार मिली थी. उनकी आज यानी 23 दिसंबर को मेलबर्न में ‘अपेंडिसाइटिस’ के लिए सर्जरी करायी गयी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उन्हें कुछ हफ्तों के लिए पूरी तरह से आराम की सलाह दी है जिसका मतलब है कि वह मेलबर्न और सिडनी में बाकी के टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.’’ 


पाकिस्तान पहले ही फिटनेस मुद्दों से जूझ रहा है और चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने कहा कि नवाज अगली उपलब्ध फ्लाइट से आस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी नए खिलाड़ी के लिए वीज़ा मुद्दों सहित ‘लाजिस्टिकल’ चुनौतियों और बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत को देखते हुए नवाज हमारे लिए सबसे अच्छे उपलब्ध विकल्प थे. क्योंकि उन्हें पहले ही न्यूजीलैंड में T20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया था.’’ 


पाकिस्तानी टीम के बयान के मुताबिक, ‘‘नोमान अली ने कल अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनकी जांच की गई और स्कैन में पता चला कि यह दर्द ‘अपेंडिक्स’ के वजह हो रहा है.’’ बयान के मुताबिक, ‘‘सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हैं. उन्हें आज को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. ’’


तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद भी गुरुवार को पसली के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ और मांसपेशियों में खिंचाव के वजह से बची हुई श्रृंखला से बाहर हो गए थे, उन्होंने पर्थ में टेस्ट पदार्पण में 128 रन देकर पांच विकेट झटके थे. पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद का भी फिटनेस मुद्दों के वजह से दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है, वह पर्थ में पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे. पाकिस्तान के पास साजिद खान के रूप में केवल एक ही विशेषज्ञ स्पिनर है जिन्हें अबरार के ‘बैक अप’ के रूप में आस्ट्रेलिया भेजा गया था. 


Zee Salaam Live TV