Pakistan Team: ट्रोल हुए पीसीबी चीफ जका अशरफ; भारत को बताया दुश्मन
Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ का बड़ा बयान आया है, उन्होंने भारत को एक दुश्मन देश बताया है और पाकिस्तान की आवाम को सपोर्ट करने के लिए कहा है.
Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ अपने एक बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान की आवाम भी उनकी काफी तनकीद (आलोचना) कर रही है. दरअसल बुधवार रात पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची और इसके बाद जका अशरफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंदुस्तान को दुश्मन मुल्क बोल दिया. हालांकि इस बयान को लेकर उनकी काफी फजीहत हो रही है.
क्या बोले जका अशरफ?
पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"प्लेयर्स हैं इनका मोरल ऊपर रहना चाहिए, जब ये दुश्मन मुल्क या किसी भी जगह खेलने जाएं जहां कॉम्पिटीशन हो रहा हो. उन्हें मुल्क का पूरा सपोर्ट मिलना चाहिए ताकि वह अच्छे से परफॉर्म कर सकें.
हैदराबाद में बेहतरीन स्वागत
ज्ञात हो कि बाबर आजम और उनकी टीम बुधवार रात भारत पहुंचे थे. इस दौरान उनका बेहतरीन स्वागत किया गया था. एयरपोर्ट और होटल में उनको आला तरीके से इस्तकबाल मिला था. कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा भी किया. ऐसे में पीसीबी चेयरमैन के इस बयान ने पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट फैंस को नाराज कर दिया है.
ये सात सालों में पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत खेलने आई है. 2016 में आखिरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत खेलने के लिए आई थी. ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच द्विपक्षीय मुकाबले नहीं होते हैं. टीमें एसीसी और आईसीसी टूर्नामेंट में ही खेलती हैं. अब दोनों टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला करेंगी. इससे पहले वॉर्मअप मैच का आगाज हो गया है.
जानकारी के लिए बता दें 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है. जिसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा.