Pakistan Vs Afghanistan Match: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इस क्रम में आज पाकिस्तान और अफगानीस्तान के बीच मैच खेला जाना है. यह मै चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप में 4 मैच खेले हैं. जिसमें 2 मैच जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया से करारी हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान को सेमीफाइन में बने रहने के लिए, इस मैच के साथ बाकी 3 मैच जीतने होंगे. यानी 5 मैचों में से 4 मैच जरूर जीतने होंगे.


स्टार स्पिनर मोहम्मद नवाज बुखार के वजह से मुकाबले से बाहर हैं. उनकी जगह पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने ली है. वहीं अफगानिस्तान टीम में भी कुछ बदलाव हुए है. स्टार खिलाड़ी फजलहक फारूकी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह नूर अहमद ने ली है. 


दूसरी तरफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अफगानिस्तानी टीम ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें से एक ही जीत पाई है. हालांकि उसने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अफगान टीम किसी भी टीम को हराने की ताकत रखती है. ऐसे पाकिस्तान को संभलकर खेलना होगा. 


मुकाबले में दोनों देशों की प्लेइंग-11:


पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ.


अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक.