PCB Central Contracts: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान निदा डार और ऑलराउंडर आलिया रियाज को पीसीबी के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है. उनके साथ  16 महिला क्रिकेटरों का भी नाम शामिल है. इस बात का फैसला पीसीबी आईसीसी 2025 को देखते हुए लिया है. 2024-25 अंतरराष्ट्रीय सीज़न के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सूची को चार भागों में बांटा है. फिलहाल पीसीबी ने राशि का खुलासा नहीं किया है. कि सभी खिलाड़ियो को वेतन के रूप में क्या मिलेगा. इस सूची में पिछले साल 20 खिलाड़ियों को दो साल की लिए अनुबंध मिला था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PCB Central Contracts की नई लिस्ट


कैटेगरी ए- फातिमा सना, मुनीबा अली, सिदरा अमीन


कैटेगरी बी- नशरा सुंधू, सादिया इकबाल


कैटेगरी सी- डायना बेग, ओमैमा सोहेल


कैटेगरी डी- गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सदफ शमास, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी


आलिया रियाज, अनुभवी डार और सिदरा नवाज के साथ इमान फातिमा, अनोशा नासिर और शवाल जुल्फिकार को नये कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है. PCB के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि "टीम के हाल के परफार्मेंस को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है. इस करार को हाल के परफार्मेंस और आईसीसी महिला फ्यूचर दौरा (2025-29 के मुताबिक तैयार किया गया है.  इसमें ज्यादा फोकस युवाओं पर किया गया है.