इस्लामाबाद में खूनी हिंसा...., बीच में रोकी गई सीरीज, PCB कैसे कराएगा चैंपियंस ट्रॉफी?
Paksitana Cricket: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पिछले 48 घंटे से स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. यहां पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा की वजह से पीसीबी ने सीरीज को बीच में रोकने का फैसला किया है.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी को अपने देश में कराने के लिए जिद पर अड़ा हुआ है. दूसरी तरफ, देश के अंदर सियासी अस्थिरता पैदा हो गई है. जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई को लेकर देश की राजधानी इस्लामाबाद में पीटीआई समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई है, जिसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है. हिंसक प्रदर्शन की वजह से पीसीबी को पाकिस्तान और श्रीलंका की ‘ए’ के बीच चल रही सीरीज को बीच में ही रोकना पड़ गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार 26 नवंबर को एक बयान जारी कर कहा कि श्रीलंका क्रिकेट की सलाह से राजधानी में जारी में प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका 'ए' सीरीज के आखिरी दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है.
हिंसका प्रदर्शन की वजह से टाली गई सीरीज
पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट सबसे बड़े प्रारूप और 50 ओवर मैचों की सीरीज रावलपिंडी में खेली जा रही है, जिसमें पहले चार दिनों के मुकाबले खेले गए और अब वनडे सीरीज शुरू हुई. पाकिस्तान शाहीन ने लाल बॉल के दोनों मुकाबले जीत लिए थे, जबकि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज में 2 मुकाबले और बचे हुए हैं, जो बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित किए गए हैं. लेकिन, पिछले करीब 48 घंटों के भीतर राजधानी इस्लामाबाद में हुई हिंसा की वजह से पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट के साथ मिलकर इस सीरीज को फिलहाल टालने का फैसला किया. पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों पर श्रीलंकन बोर्ड के सहयोग से जल्द फैसला किया जाएगा.
12 लोगों की मौत
बता दें कि इस्लामाबाद से रावलपिंडी की दूरी महज 14 कीमी है. यही वजह है कि पीसीबी ने इस सीरीज को बीच में रोकने का फैसला लिया. पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से पूर्व पीएम इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के सीनियर नेताओं ने अपने समर्थकों से इस्लामाबाद मार्च का ऐलान किया था, जिसके बाद हजारों की तादाद में समर्थक पूर्व पीएम की रिहाई की मांग करके हुए सड़कों में उतर आए और इस्लामाबाद की तरफ कूच किए. हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने हालात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 4 पाकिस्तानी रेंजर समेत 12 लोगों की मौत हो गई.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान की स्थिति कमजोर!
इस्लामाबाद में जारी हिंसा और श्रीलंका 'ए' के खिलाफ सीरीज टालने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने एक और चुनौती बढ़ गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी अपने घर में कैसे आयोजित कराएगा? उधर, पीसीब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने घर में ही आयोजित करने की मांग पर अड़ा हुआ है, जबकि टीम इंडिया पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. वहीं, आइसीसी हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए पीसीबी को मना रहा है, जिसपर पाकिस्तान राजी नहीं हो रहा है. हालांकि, पाकिस्तान के ताजा हालात की वजह से पीसीबी की स्थिति अब कमजोर होती हुई दिख रही है. वहीं, आईसीसी 29 नवंबर को इस पर अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में देखना दिलचस्प यह होगा कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी होता या नहीं.