Ind vs Aus Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मैच खेला जा रहा है. इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथॉनी एल्बेनेज पहुंचे. आपको जानकारी के लिए बात दें चार मैचों की इस गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने एक और भारत ने 2 मैच जीते हैं और आज आखिरी मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया हर हाल में ये सीरीज जीतना चाहेगी, क्योंकि टीम के जीत के बाद टेस्ट चैंपियनशिप के रास्ते साफ हो जाएंगे, और टीम को श्रीलंका के भरोसे नहीं रहना होगा.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में पीएम मोदी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में पीएम कप्तान के बरारबर में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में वह कप्तान रोहित शर्मा का हाथ उठाडते हुए दिख रहे हैं. पीएम मोदी की इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. कई बीजेपी नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम की इस विजिट का वीडियो इंटरनेट पर डाला है.



आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच अहमाबाद में हो रहा है. भारत की शुरूआत काफी अच्छी रही है. शुरूआती ओवरों में ही भारतीय दिग्गज बॉलर अश्विन ने ट्रेविस का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया तो बड़ा झटका दिया. पहले दिन क्या होने वाला है ये देखना काफी दिलचस्प होगा. बहरहाल पीएम मोदी की इस शिरकत के मौके पर स्टेडियम में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ थी. लोगों ने बुलंद आवाज़ राष्ट्रगान गाया जो कि मन को मोहने वाला था.