Ranji Trophy 2023: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में बिजी हैं. सीमित ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के खत्म होते ही लाल बॉल  इवेंट यानी रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. सबसे ज्यादा बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली मुंबई टीम इस वक्त पटना में बिहार के खिलाफ मैच खेल रही है. लेकिन इस मैच में बिहार ने इतिहास रच दिया है. टीम के कोच और कप्तान ने क्रिकेट के इतिहास में काफी कम उम्र के प्लेयर को इस मैच में खेलने का मौका दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम देखा गया है कि इस उम्र के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है. लेकिन बिहार ने वैभव सू्र्यवंशी को टीम में शामिल ही नहीं बल्कि मुबंई के खिलाफ डेब्यू करने का भी मौका दिया.


दरअसल, बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करन वाले वैभव की उम्र महज 12 साल 284 दिन है. इसी के साथ वह फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के इंडियन खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अलिमुद्दीन के नाम थी. इन्होंने 12 साल 73 दिनों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. जबकि दूसरे नंबर पर एसके बोस हैं उन्होंने 12 साल 76 दिनों में पदार्पण किया था. लेकिन खास बात यह है कि किसान के बेटे वैभव बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ वह बाएं हाथ से हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.



वैभव पर होंगी सभी की नजरें 
बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुबंई ने 9 विकेट के नुकान पर 235 रन बनाए हैं. बिहार के गेंदबाजी यूनिट के सामने मुंबई के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने 6 गेंदबाजों से बॉलिंग कराई. लेकिन वैभव की गेंदबाजी की बारी नहीं आई. अब दूसरे दिन के खेल में सब की निगाहें वैभव की बल्लेबाजी पर बनी रहेंगी.       


कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटरों ने किया कमाल
बता दें कि टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, पार्थिव पटेल और पृथ्वी शॉ ने बहुत ही कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था. सचिन तेंदुलकर ने 15 साल 230 दिनों में रणजी ट्ऱॉफी मैच में डेब्यू किया था.  अब वैभव ने उनको पीछे छोड़ दिया है, लेकिन वह अलिमुद्दीन और बोस से क्रमश:तीसरे नंबर पर हैं. इन सभी दिग्गजों ने क्रिकेट में काफी शोहरत कमाई. अब देखने वाली बात यह है कि वैभव अपने क्रिकेट करियर को कहां तक पहुंचा पाता है.