Ravindra Jadeja wickets in India vs Aus Test: आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग चुनी और टी ब्रेक तक 60 ओवरों में 174 रन  बनाए. लंबे वक्त के बाद लौटे रवींद्र जडेदा ने बेहतरीन बॉलिंग का मुजाहिरा किया और चार विकेट्स लिए. रवींद्र के लिए एक बेहतरीन वापसी मानी जा रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें रवींद्र जडेजा काफी वाक्त से चोटिल होने की वजह से रेस्ट पर थे.


रवींद्र जड़ेजा ने किया कमाल (Ravindra Jadeja in Ind vs Aus Match)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने ख्वाजा का विकेट ले लिया. जिसके बाद तीसरे ओवर में शमी ने वॉर्नर को आउट किया. जिसके बाद रवींद्र जडेदा ने ऑस्ट्रेलिया को 36वें ओवर की 5वीं गेंद एक बड़ा झटका दिया और Labuschagne का स्टंप आउट कराया. जिसके बाद जड्डू ने रेनशॉ का विकेट लिया.  टी टाइम तक रवींद्र जडेजा ने कुल 4 विकेट्स लिए. स्मिथ और मरफी को आउट करने वाले भी जडेजा थे.


काफी वक्त से थे चोटिल


आपको जानकारी के लिए बता दें रवींद्र जडेदा काफी वक्त से चोटिल चल रहे थे, उनकी कमी टीम इंडिया को काफी खल रही थी. अब उनकी वापसी से ये कमी दूर हो गई है. रवींद्र जडेदा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए थे. जिसके बाद उन्हें सर्जरी से भी गुज़रना पड़ा था. डॉक्टर्स ने उन्हें एक लंबा रेस्ट बताया था. अब वह पूरी तरह से फिट हैं और वापसी कर चुके हैं. नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी से सर्टिफिकेट मिलने के बाद जडेजा ग्राउंड पर उतरे और कमाल कर दिया.




टीम इंडिया प्लेइंग 11 (Team India Playing 11 in Ind vs Aus test Match)


रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11


डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.