RCB vs DC Dream 11 Prediction Match 62nd: मौजूदा आईपीएल 2024 में अंक तालिका और ज्यादा दिलचस्प हो गई है, क्योंकि  प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आठ टीमें लड़ रही हैं. अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ही प्लेऑफ से बाहर हुई हैं. इसलिए, सभी मैच नॉकआउट मुकाबले बन गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इडियन प्रीमियर लीग 2024  का 62वां मैच भी निश्चित रूप से एक नॉकआउट मैच होगा. इस मैच में फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी, जो भी यह मैच हारेगा वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा. इस मौके पर हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम11 टीम ( RCB vs DC Dream 11 Prediction Match 62nd ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( RCB vs DC Dream 11 Prediction Match 62nd )
विकेटकीपर:
अभिषेक पोरैल ( Abhishek Porel ).
बल्लेबाज: विराट कोहली  ( Virat Kohli ), फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du plessis ), रजत पाटीदार ( Rajat Patidar ), जेक फ्रेजर मैकगर्क ( Jake Fraser-McGurk ), ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs ). 
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल ( Axar Patel ), विल जैक्स ( Will Jacks ), कैमरून ग्रीन ( Cameron Green ). 
गेंदबाज: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ), यश दयाल ( Yash Dayal ).


कप्तान: Choice 1:  विराट कोहली  ( Virat Kohli )  |  उपकप्तान: जेक फ्रेजर मैकगर्क ( Jake Fraser-McGurk ).
कप्तान: Choice 2:  विल जैक्स ( Will Jacks )  |  उपकप्तान: अक्षर पटेल ( Axar Patel ).


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट ( RCB vs DC Pitch Report )
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. साथ ही इन दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी यूनिट हैं. जिसके चलते इस मैच में दोनों तरफ से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है. यहां पर 200+ रन भी कम है. इसलिए पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 230+ रन बोर्ड पर लगाने होंगे तब जाकर विपक्षी टीम को चुनौती दे पाएंगे. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( RCB vs DC Probable Playing 11 )


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन ( Royal Challengers Probable Playing 11 )  
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals Probable Playing 11 ) 
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डेविड वार्नर, अभिषेक पोरैल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नाइब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रसिख सलीम डार, खलील अहमद.