RCB-W vs GG-W 5Th Match Dream11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस और  गुजरात जायंट्स विमेंस के बीच WPL-2024 का 5वां मैच खेला जाएगा.  विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में RCB-W  को लगातार पांच मैचों में हार मिली थी. लेकिन उन्होंने WPL 2024 में शानदार शुरुआत की. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की थी.  जबकि गुजरात जायट्ंस को पहले मुकाबले में  MI-W से हार का सामना करना पड़ा था.  गुजरात इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगा. वहीं, बैंगलोर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस बनाम  गुजरात जायंट्स विमेंस  ड्रीम11 टीम ( RCB-W vs G-W 5Th Match Dream11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( RCB-W vs GG-W 5Th Match Dream11 Prediction )


विकेटकीपर: बेथ मूनी ( Beth Moony ), ऋचा घोष ( Richa Ghos ).
बल्लेबाज: स्मृति मंधाना ( Smriti Mandhana ), सब्बिनेनी मेघना ( Sabbhineni Meghana ), फोबे लिचफील्ड ( Phoebe Litchfield ).
ऑलराउंडर: सोफी डिवाइन ( Sophie Devine ), एलिसे पेरी ( Ellyse Perry ), सोफी मोलिनक्स ( Sophie Molineux ), एशले गार्डनर ( Ashleigh Gardner ), कैथरीन ब्राइस ( Kathryn Bryce ).
गेंदबाज: एस आशा (  S Asha ).


कप्तान: First-Choice: एलिसे पेरी ( ( Ellyse Perry ) | उप-कप्तान: स्मृति मंधाना ( Smriti Mandhana ).
कप्तान: Second-Choice: एलिसे पेरी ( Ellyse Perry )  | उप-कप्तान: एशले गार्डनर ( Ashleigh Gardner )


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस पिच रिपोर्ट ( RCB-W vs GG-W 5TH Match Pitch Report )


चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पिछले चार मैचों में  पिच से बल्लेबाजों से काफी  मदद मिली है. यहां की विकेट से गेंदबाजों को फायदा न के बराबर है. हालांकि, शुरुआती ओवर में गेंदबाजों को मूवमेंट मिलने की उम्मीद है. लेकिन दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह विकेट काफी उपयुक्त होगी.


बहरहाल, बेंगलुरु में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो इस मैच के दौरान यहां  तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि,  18 किमी/घंटा की रफ्तार से थोड़ी हवा चलेगी.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( RCB-W vs GG-W 5TH Match Probable Playing 11 )


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( Royal Challangers Banglore Womens Probable Playing 11 )
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.


गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Gujarat Giants Womens Probable Playing 11 )
बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहू, मेघना सिंह.