RCB-W vs UP-W Live Streaming: यहां देखें लाइव, और जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
RCB-W vs UP-W Live Streaming: आरसीबी और यूपी वॉरियर के बीच मैच खेला जाना है. ऐसे में आज हम आपको इस मैच की बड़ी अपडेट देने वाले हैं. इसके साथ ही बताएंगे कि आप इसे कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
RCB-W vs UP-W Live Streaming: विमेन प्रीमियर लीग जारी है, और इस लीग का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाना है. हालांकि प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो उससे साफ हो रहा है ये मैच किधर जाने वाला है. आरसीबी ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है और वह प्वाइंट्स टेबल के निचले स्थान पर है. वहीं बात करें यूपी वॉरियर्स की तो टीम ने 2 मैचों में से एक मैच जीता है, और तीसरे स्थान पर है. ऐसे में आज हम आपको आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच होने वाले मैच की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
RCB-W vs UP-W Live: आरसीबी और यूपी का मैच कहां देखें (RCB-W vs UP-W Live Match)
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्स (Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz) के बीच मैच आर स्पोर्ट्स18 के चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ये मैच आप जियो सिनेमा एप पर भी देख सकते हैं.
आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच किस टाइम है? (RCB-W vs UP-W Match Time)
आरसीबी और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB-W vs UP-W Live Time) के बीच मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा और टॉस 7 बजे किया जाएगा.
आरसीबी और यूपी वॉरियर्स का मैच कब है? (RCB-W vs UP-W Match Date)
आरसीबी और यूरी वॉरियर्स (RCB-W vs UP-W Match Today) के बीच मैच आज यानी 10 फरवरी को खेला जाएगा.
कहां हो रहा है यूपी और आरसीबी के बीच मैच (RCB-W vs UP-W Match Place)
यूपी वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर मैच (RCB-W vs UP-W Match) मुंबई के Brabourne Stadium स्टेडियम में खेला जाएगा. हम आपक इस पिच के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
आरसीबी और यूपी के मैच की पिच रिपोर्ट (RCB-W vs UP-W Pitch Report)
ये मैच Brabourne Stadium में हो रहा है. इस पिच को लेकर कहा जाता है कि ये बल्लेबाजों को काफी सपोर्ट करती है. ऐसे में स्कोर 190 के पार पहुंचने की काफी उम्मीज जताई जा रही है. इससे पहले हुई सीरीज में भी एवरेज स्कोर 190 रहा है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 (Royal Challengers Bangalore Women Playing 11)
एस मंधाना (सी), एचसी नाइट, पूनम नानासाहेब खेमनार, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, एमएल शुट्ट, एसएफएम डिवाइन, ईए पेरी, कनिका आहूजा, प्रीती बोस, ऋचा घोष.
यूपी की वॉरियरल्स संभावित प्लेइंग11 (UP Warriorz Playing 11)
के पी नवगिरे, श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, के अंजलि सरवानी, आरएस गायकवाड़, टीएम मैकग्राथ, डीपी वैद्य, डीबी शर्मा, एलिसा हीली (सी), एस एक्लेस्टोन, एस इस्माइल.