Border-Gavaskar Trophy: रिकी पोंटिंग ने विराट पर दिया बड़ा बयान, कहा-` कोहली स्टार नहीं......हैं`
Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं. इस साल कोहली का टेस्ट मुकाबलों में औसत बेहद कम है. अब कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.
Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने में 48 घंटे से भी कम वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी कोहली की बल्लेबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी विराट कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि कोहली एक महान क्रिकेटर हैं और खेल के प्रति वो बेहद ही भावुक हैं. यही कारण है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भी बहुत सम्मान मिलता है.
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, "कोहली एक स्टार हैं, एक सुपरस्टार हैं. वह काफी वक्त से खेल के सुपरस्टार रहे हैं. वह जिस तरह से खेलते हैं, उसके प्रति बहुत भावुक हैं. वह अपनी टीम के लिए भी बहुत भावुक हैं. वह जीतना चाहते हैं और दिल से खेलते हैं. ऐसे ही सुपरस्टार खिलाड़ी दुनिया भर में उत्साह पैदा करते हैं. स्टीव स्मिथ जब इंग्लैंड जाते हैं तो उन्हें स्टेडियम में आते ही लोग सीटी बजाते हैं. ये सब इंटरनेशनल खेलों का हिस्सा है."
कोहली का इस साल का औसत बेहद खराब
हालांकि, इस साल कोहली का टेस्ट मुकाबलों में औसत सिर्फ 22.72 रहा है, जो उनके ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट औसत 54.08 और करियर औसत 47.83 से बेहद कम है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कई शानदार शतक लगाने के बाद, उम्मीद है कि वह आगामी 5 मैचों की सीरीज में अपना बेहकरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया में चमकेंगे कोहली: पोंटिंग
पोंटिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार संभालेंगे. उन्होंने कहा, "मैंने देखा था कि रवि शास्त्री ने पिछली बार एक ऐसे इंसान के बारे में बात की थी जो ऑस्ट्रेलिया में सभी गेंदों का सामना करना चाहता था. यही आप अपने लीडर और स्टार खिलाड़ियों से उम्मीद करते हैं."
यह भी पढ़ें:- हार्दिक पंड्या ने निभाया वादा, 8 साल बाद इस टीम के लिए की वापसी
उन्होंने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी के बारे बात करते हुए कहा कि जब आप विदेश जाते हैं तो पूरा देश आपके खिलाफ होता है और मीडिया भी आपके खिलाफ है, तो आप जानते हैं आपको अपने सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर नौजवान खिलाड़ियों का बचाव कैसे करना होता है. मुझे पूरा यकीन है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के अनुभवी खिलाड़ी इसी तरह से इस दौरे पर भी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.सभी सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर टीम की अगुआई करना होगा.