T20 World Cup 2024, Rohit Sharma: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को लेकर इन दिनों क्रिकेट गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं. ये चर्चाएं इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा को खेलने को लेकर हो रही हैं. रोहित शर्मा को मेगा इवेंट में जगह मिलेगी या नहीं? ये सवाल आखिर क्यों उठ रहे हैं, आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रोहित शर्मा ने इंटरनेशन टी-20 मैच आखिरी बार साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में ही खेला था. ऐसे में रोहित के खेलने पर ये सवाल लाजमी हो जाता है. लेकिन रोहित के पिछले टी-20 आंकड़ें देख कर आप भीसोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दी जाए या नहीं.


क्या इस वजह से नहीं मिलेगी जगह?
रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी को लेकर पहचाने जाते हैं, जो लंबे-लंबे छक्के और हार्ड हिटिंग के लिए काफी मशहूर हैं. वहीं, उन्होंने जिस तरह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से कहर बरपाया वो कमाल था. लेकिन सवाल है कि वैसे ही वो टी-20 वर्ल्ड कप में भी करेंगे. अगर रोहित के पिछले पिछले पांच सालों के टी-20 रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 128 पारियों में सिर्फ 26.88 की औसत से रन बनाएं हैं. इस दौरान उन्होंनें  133.62 के स्ट्राइक रन रेट के साथ 3334 रन जड़े हैं. 


टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 के नवंबर महीने में खेल था. ये मैच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. हालांकि, रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. 


रोहित का ऐसा है टी-20 इंटरनेशनल करियर 
रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में टोटल 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 140 पारियों में बैटिंग की हैं. और, इस दौरन वह 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रन रेट से 3853 रन बनाएं हैं. जिसमें 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि उनका उच्चतम स्कोर 118 रन है.