Indian Squad for South Africa Tour: BCCI में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि तीनों प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति हुई है. टेस्ट में रोहित शर्मा, टी-20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे में केएल राहुल टीम की संभालेंग.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जा रहा था कि टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं, लेकिन शर्मा टी-20 और वनडे में प्रारूप में नहीं खेलेंगे. वहीं विराट कोहली ने भी सीमित ओवरों के खेल में इस दौरे से अपने आपको अलग कर लिया है.       


 साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों के प्रारूप में सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी और पहले मुकाबला 10 दिसंबर खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया 6 दिसंबर साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी. बता दें कि कोहली वनडे और टी-20 सीरीज में रेस्ट दिया गया है, क्योंकि उन्होंने खुद मैनेजमेंट से आराम मांगा था.    


टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.



वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.



टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.