Sanju Samson Father: भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है, उनके लीडरशिप को भी हमेशा सराहा जाता है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनपर खिलाड़ियों के करियर और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का इल्जाम लग रहा है. कुछ वक्त पहले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने माही को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जो काफी वक्त तक मीडिया में बना रहा. योगराज सिंह के बाद एक और क्रिकेटर संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने धोनी समेत विराट, रोहित और द्रविड़ पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव और उनके करियर को बर्बाद करने का इल्जाम लगाया है. विश्वनाथ ने इल्जाम लगाया है कि इन चार खिलाड़ियों ने उनके बेटा का करियर खराब कर दिया है, जिसकी वजह से संजू पूरे 10 साल पीछे चला गया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी ने बर्बाद किया मेरे बेटे का करियर
संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि '3-4 लोगों ने मेरे बेटे के करियर को खत्म कर दिया, उन्होंने साफ तौर पर कहा राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मेरे बेटे का 10 साल बर्बाद कर दिया है, लेकिन अब मेरे बेटे ने अपने दम पर वापसी कर लिया है.'


शतक के साथ संजू की वापसी 
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगा था, जिसके बाद संजू के पिता ने इंटरव्यू में ये सब बाते मीडिया के सामने रखी थी.  
उन्होंने कहा कि. "मुझे सबसे ज़्यादा तकलीफ तमिलनाडु के खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत के बयान से हुआ. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या खेला है आज तक, उस शख्स ने मेरे बेटे के बारे में तारीफ के एक भी शब्द नहीं कहे हैं, बल्कि अपने शब्दों से उसे बहुत तकलीफ पहुंचाया है."


विश्वनाथ ने की गंभीर की तारीफ
संजू सैमसन के पिता ने वर्तमान के भारतीय कोच गौतम गंभीर और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का शुक्रिया किया है, उन्होंने कहा कि मैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव का आभार जताना चाहता हूं कि इन दोनों ने मेरे बेटे पर भरोसा जताया और मैदान में उतरने का मौका दिया.