Ind vs SL Match: भारत और श्रीलंका सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. संजू सैमसन को ओडीआई में ड्रॉप की वजह रोहित शर्मा हैं. इस बात को क्रिकेट एडिक्टर नाम की एक वेबसाइट ने जराए के हवाले से छापा है. आपको जानकारी के लिए बता दें नेशनल सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ ODI और T20I श्रृंखला के लिए टीमों का ऐलान किया था. जिसमें सैमसन को टी20ई के लिए टीम में चुना गया था लेकिन 50 ओवर के खेल के लिए नहीं चुना गया. आपको जानकारी के लिए बता दें संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई मैच खेले थे. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ हुए ओडीआई का भी वह हिस्सा रहे थे.


रोहित शर्मा केएल राहुल को वनडे में चाहते थे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा संजू सैमसन को एकदिवसीय टीम में नहीं चाहते थे और यह उनकी कॉल थी जिसने केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज को राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया. भारतीय वनडे कप्तान चाहते थे कि केएल राहुल टीम में बने रहें.


रोहित ने की थी संजू की तारीफ


इस साल की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन प्राप्त करने के बाद संजू सैमसन ने 2022 में टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था. रोहित ने कहा था कि संजू में काफी क्षमता है और वह उन्हें संभावित मैच जिताने वाले उम्मीदवार के रूप में देखते हैं.


कल है भारत और श्रीलंका का मुकाबला


आपको जानकारी के लिए बता दें कल यानी 2 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसके बात टीमें ओडीआई सीरीज भी खेलेंगी.


भारतीय टी20 स्क्वाड (India T20 Squad)


हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (वीसी), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार.


Zee Salaam Live TV