Sarfaraz Khan Award: सरफराज खान को मिला `माधवराव सिंधिया` अवॉर्ड, क्या डेब्यू का रास्ता होगा साफ?
Sarfaraz Khan Award: सरफराज खान को `माधवराव सिंधिया` अवॉर्ड से नवाजा गया है. खान को बीसीसीआई पुरस्कार 2024 में इस खिताब से नवाजा गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Sarfaraz Khan Award: रणजी ट्रॉफी और घरेलू सर्किट में पिछले दो सालों में शानदार प्रदर्शन करने का सरफराज खान को बड़ा इनाम मिला है. खान को बीसीसीआई पुरस्कार 2024 में रणजी ट्रॉफी 2021-22 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के लिए 'माधवराव सिंधिया' अवॉर्ड से नवाजा गया है. दूसरी ओर, IND vs ENG टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बाद सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू का इंतजार और बढ़ गया है. बता दें रजत पाटीदार को पहले दो टेस्ट के लिए टीम में चुना गया था. हालांकि, इस अवॉर्ड के बाद ये साफ हो गया है कि उन्हें मेन टीममें इंटरनेशनल क्रिकेट में जल्द ही डेब्यू का मौका मिल सकता है.
सरफराज खान को मिला 'माधवराव सिंधिया' अवॉर्ड
भारत ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर, सरफराज खान ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 68 रन बनाए थे. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ, उन्होंने 96 और 55 रन बनाए थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2022 में 982 रन और अगले सीज़न में सिर्फ नौ पारियों में 556 रन बनाए. दरअसल, 44 फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान का औसत 68.20 का रहा है, जिसमें 13 शतक शामिल हैं. हालाँकि, चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए यह साफ तौर पर काफी नहीं है.
रणजी ट्रॉफी में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?
2019-20: राहुल दलाल
2021-22: सरफराज खान
2022-23: मयंक अग्रवाल
पुरस्कार प्रदान करते समय, शो के मेजबान हर्षा भोगले ने एक टिप्पणी की है. उन्होंने सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान का उल्लेख किया, जो वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में U19 विश्व कप में भारत के लिए खेल रहे हैं. बता दें सरफराज खान के डेब्यू को लेकर काफी वक्त से विचार चल रहा है. काफी लोगों का मानना है कि वह मेन टीम में टेस्ट डेब्यू करने लायक है, हालांकि अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.