Shardul Thakur Wedding: जानें कौन हैं शार्दुल की पत्नी मिताली और कैसे हुई दोनों मुलाकात
Shardul Thakur Wedding: शार्दुल ठाकुर की आज शादी है. शार्दुल ठाकुर आज मिताली के साथ बंधन में बंधने वाले हैं. उनके शादी में कौन लोग शरीक होंगे, शार्दुल की पत्नी कौन है और दोनों की मुलाकात कब हुई? इसके बारे में हम आपको पूरी डिटेल देने वाले हैं.
Shardul Thakur Wedding: भारत के बेहतरीन खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर शादी के बंधन में बंधने वाल हैं. आज यानी 27 फरवरी को उनकी शादी है. शार्दुल की पत्नी का नाम मिताली पारुलकर है. इससे पहले खिलाड़ी के शाद के फंक्शन में कप्तान रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर और दूसरे कई खिलाड़ी शरीक हुए थे. इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ डांस भी किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. शादी के पहले हुए इस फंक्शन में 150-160 लोग शरीक हुए थे. आज उनकी शादी है जिसमें कई बड़े खिलाड़ी शरीक होने जा रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर की शादी में कौन-कौन शरीक हो रहा है?
शार्दुल ठाकुर की शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शरीक हो रहे हैं. उम्मीद है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और मोहम्मद शमी शामिल होंगे. इसके अलावा बीसीसआई के भी अफरान के शामिल होने की उम्मीद है.
कौन हैं शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली?
आपको जानकारी के लिए बता दें शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर एक बिजनेस वुमेन हैं. वह मुंबई से अपना बिजलेस ऑपरेट करती हैं और कोल्हापुर की रहने वाली हैं. मिताली ने अपने कॉर्पोरेट की नौकरी 2020 में छोड़ दी थी, जिसके बाद से वह बिजनेस कर रही हैं. वह “All The JAZZ – Luxury Bakes” की फाउंडर हैं. यह एक बेकरी है जो स्पेशल और कस्टामाइज़ केक बनाती है. इस बेकरी के मुंबई में कई आउटलेट हैं.
कब से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं?
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. दोनों ने 2021 में एंगेजमेंट की और काफी लंबे वक्त तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी. दोनों ने सगाई भी काफी प्राइवेटली की थी. जिसमें काफी खाल लोग और फैमिली मेंबर ही शरीक हुए थे. कप्तान रोहित शर्मा भी इस शादी का हिस्सा थे.