IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, T20 सीरीज से बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर, इस खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा. इससे ठीक एक दिन पहले भारत को बड़ा झटका लगा है टीम के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे पीठ की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. उसकी जगह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में जगह मिली है.
Shivam Dubey Ruled Out: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. ग्वालियर में रविवार 6 अक्टूबर से सीरीज का आगाज होने से ठीक 24 घंटे पहले स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. इसकी जनाकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज में दी. बोर्ड ने बताया कि गिल पीठ चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाप तीन मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं.
BCCI ने यह नहीं बताया कि शिवम दुबे को ये चोट कब और कैसे लगी और ये चोट कितनी गंभीर है? हालांकि, दुबे अभी तक टीम इंडिया के साथ ग्वालियर में ही मौजूद थे और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे थे. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा होने की वजज से शिवम दुबे को NCA यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा, जहां वो अपने फिटनेस पर काम करेंगे.
दुबे का ऐसा है हालिया फॉर्म
बता दें, शिवम दुबे टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए पिछले कई सीरीज में खेल चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे. मेगा इवेंट के बाद शिवम दुबे टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर भी गया था, लेकिन श्रीलंका में वो अपना प्रभाव छोड़ने असफल रहे. हालांकि, इसके बावजूद भी सेलेक्टर्स उन्हें टीम जगह दी है. पिछले महीने बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी के एक मैच में भी हिस्सा लिया था. इस मैच में वो 2 पारियों में सिर्फ 34 रन बना सके थे.
दुबे की जगह तिलक वर्मा को मिली टीम में जगह
वहीं, बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी ने शिवम दुबे की जगह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम शामिल किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक को इस सीरीज की शुरुआत में टीम में नहीं चुने जाने पर क्रिकेट फैंस ने हैरानी जताई थी. 21 साल के तिलक ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मुकाबला इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था.