Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और पिंडी एक्स्प्रेस के नाम मशहूस शोएब अख्तर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. क्योंकि शोएब अख्तर ने भले ही क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है लेकिन वो अभी भी दिल के साथ क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि उनकी दुनियाभर हो रहे मैचों पर नजर रहती है और फिर वो अपने कमेंट्स भी देते रहते हैं. कई बार वो तीखे कमेंट्स पर भी कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार उन्होंने ट्रोलिंक का सामना भी करना पड़ जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में उनके एक बयान ने उनके फैंस के बीच परेशानी बढ़ा दी है. क्योंकि शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसके कैप्शन में लिखा कि ऑस्ट्रेलिया की यह खूबूसरत सुबह, खुद का चंद रोज़ में छुरी के नीचे जाने के लिए तैयार कर रहा हूं. इस वक्त तक सिडनी में खूबसूरत वक्त गुजार रहा हूं. ऑस्ट्रेलिया में पहले भी बहुत अच्छा समय गुजार चुका हूं. 


यह भी देखिए:
"गवर्नर कोश्यारी ने किया राज्य का अपमान, महाराष्ट्र वासियों को करार दिया भिखारी"


रावलपिंडी एक्सप्रेस ने एक वीडियो बयान में उन लोगों का शुक्रिया अदा जिन्होंने मेरी सेहत के बारे में पूछताछ की और मेरी सर्जरी के लिए दुआ करें, जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है. शोएब अख्तर ने अपनी रिहाइश से सिडनी शहर का खूबसूरत नजारा दिखाया और कहा कि वह सुबह जल्दी उठ गए इसलिए उन्होंने एक वीडियो बनाया. उन्होंने अपने अपार्टमेंट का एक मंजर भी दिखाया.


 



बता दें कि शोएब अख्तर ने हाल ही में अपनी जिंदगी पर फिल्म बनने की तस्दीक की है. बताया जा रहा है कि शोएब अख्तर की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का नाम "रावलपिंडी एक्स्प्रेस" रहेगा. शोएब अख्तर खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म की झलक शेयर की और बताया कि उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाई जा रही है. जिसमें वो सच्चाई भी दिखाई जाएगी जो अब तक किसी के सामने नहीं आ सकी. उनकी इस फिल्म को एम फराज़ कैसर डायरेक्ट कर रहे हैं. 


देखिए VIDEO: