SL vs AFG: पथुम निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, ODI में दोहरा शतक लगाने वाले बने पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़
Pathum Nissanka Double Hundred: श्रीलंका और अफगानिस्तान ( SL vs AFG ) की टीम पल्लेकेले के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने हैं. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें ऑपनर पथुम निसांका शानदार दोहरा शतक लगाया.
Pathum Nissanka Double Hundred: श्रीलंका क्रिकेट फैंस को लंबे इंतजार के बाद पथुम निंसाका ने झूमने का मौका दिया है. निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ इतिहास रच दिया. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया. निसांका ने इस दौरान 139 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 20 चौके और 8 छक्कों की मदद से 210 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ वो व्हाईट बॉल के वनडे प्रारूप में पहला दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए.
श्रीलंका और अफगानिस्तान ( SL vs AFG ) की टीम पल्लेकेले के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने हैं. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें ऑपनर पथुम निसांका शानदार दोहरा शतक लगाकर टीम में अहम योगदान दिया. निसांका ने इस दौरान 50 ओवर तक बल्लेबाजी की. अफगानी बॉलर निसांका को आउट करने में नाकाम रहे. निसांका ने दोहरे शतक से पहले केवल 87 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी. इसी के साथ उन्होंने वनडे करियर का चौथा शतक भी पूरा कर लिया. जबकि निसांका का अफगानिस्तान के खिलाफ ये पहला शतक है.
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ( Hashmatullah Shahidi ) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने ऊतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अफगान बॉलरों की जमकर धुनाई की. मेजाबन टीम ने 50 ओवर खेलकर 381 रन बोर्ड पर लगाए. दोहरा शतक लगाने वाले ऑपनर बल्लेबाज निसांका के अलावा अविष्का फर्नांडो ( Aviska Farnando ) ने 88 गेंदों में 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली.जबकि कप्तान कुसल मेंडिस ने 16 और सदीरा समरविक्रमा ने 45 रनों का योगदान दिया. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट चटकाए. बाकी एक विकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी के हाथ लगा.