SL vs BAN: सुपर-4 का दूसरा मुकाबला होगा रद्द? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
SL vs BAN Weather: कोलंबो में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है. 9 सितंबर को होने वाले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच मैच में बारिश खलल डाल सकती है.
SL vs BAN Weather: एशिया कप 2023 में बारिश ने पूरे टूर्नामेंट में खलल डाला है, जिसकी वजह से भारत बनाम पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. क्रिकेट प्रशंसकों को यह खबर निराश कर सकती है, क्योंकि श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है. पिछले हफ्ते से कैंडी, दांबुला और कोलंबो सहित श्रीलंका के कई इलाकों में काफी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला 17 सितंबर तक जारी रहेगा.
कोलंबो में मौसम का पूर्वानुमान
कोलंबो में पिछले कुछ हफ्तों से भारी बारिश हो रही है, और मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में लगातार बारिश होने की संभावना है. 9 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक कोलंबो में हर दिन बारिश की 50% से ज्यादा संभावना है. इसी वजह से 9 सितंबर को होने वाले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने 9 सितंबर को लगभग 90% बारिश होने की संभावना जताई है.
आप भी ज्यादा खजूर खाने की करते हैं गलती तो हो जाएं सावधान
( SL vs BAN Probable Playing XI )
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
इन 8 तेलों का बालों पर करें इस्तेमाल मिलेंगे मनचाहे फायदे